Mau News:पूर्वसांसद स्व राजकुमारराय की पुंयतिथि पर लोगों ने दी श्रधांजलि।
Mau, Surajpur. On the occasion of the thirteenth death anniversary of the Messiah of the People: Shri Rajkumar Rai ji, socialist leaders and active social workers attended the tribute ceremony and paid their respects. Chief guest of the program, former MLA Amresh Chand Pandey said that Rajkumar Rai himself was the main pillar of socialism.
घोसी/मऊ।सूरजपुर।जन जन के मसीहा स्व: श्री राजकुमार राय जी की तेरहवीं पुण्यतिथि के अवसर पर समाजवादी नेताओं एवं प्रखर समाजसेवीयो ने श्रद्धांजलि समारोह में उपस्थित होकर श्रद्धांसुमन अर्पित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अमरेश चन्द पाण्डेय ने कहा कि स्व: राजकुमार राय समाजवाद के मूल स्तंभ थे। वे जाति धर्म से ऊपर उठकर जीवन पर्यन्त गरीब बेबस लाचार दलित व पिछडों के हक व हुकुक लडाई लडते रहे साथ ही स्वर्गीय राजकुमार राय जी ने इस पिछड़े क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाने में इनकी अहम भूमिका रही। कार्यक्रम के शुभारम्भ में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अमरेश चन्द पाण्डेय व विशिष्ट वरिष्ठ सपा नेता मुसाफिर यादव ने स्वर्गीय राजकुमार राय व काशी नरेश विभूति नारायण सिंह की आदमकद मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। विद्यालय की छात्राओं ने सास्कृतिक कार्यक्रम कर उपस्थित लोगों का स्वागत किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सपा वरिष्ठ नेता मुसाफिर यादव ने कहा कि स्वर्गीय राय साहब संघर्षशील जुझारू व जनप्रिय नेता थे हमे उनका अनुकरण करना चाहिये। विशिष्ट अतिथि गुड्डू चौधरी सपा राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि स्वर्गीय राय साहब कार्यों से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए।पूर्व जिलापंचायत सदस्य व सपा नेता रामध्यान यादव ने कहा कि स्वर्गीय राय साहब समाज में दबे कुचले लोगों को अधिकार व हक दिलाने के लिए सदैव तत्पर रहते थे।कार्यक्रम को पूर्व प्रधानाचार्य कमलाकांत उपाध्याय, सपा नेता लोकगीत गायक चन्द्रकिशोर पाण्डेय, दिवाकर राय, रामसमुझ पटेल संजय सिंह पटेल,हरिश्चन्द पाण्डेय आदि ने स्वर्गीय राजकुमार राय के कृतित्व व व्यक्तितव पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य गंगाधर राय ,सपा जिला उपाध्यक्ष वृजेश राय ऐडोवकेट रामविलास चौबे,प्रधानाचार्य तेजबहादुर राम, अरबिंद राय, विपिन बिहारी, विवेक, मिथिलेश, नीरजउपाध्याय, राजकुमार, ,दयाशंकर, शैलेश धर्मशंकर राय रंजीत राय, उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज सेवा व कवि ईश्वरचंद त्रिपाठी व संचालन प्रवक्ता अरविन्द राय ने किया। कार्यक्रम के संयोजक व प्रबंधक राकेश कुमार राय व जनार्दन राय ने सभी आगंतुकों का स्वागत व आभार प्रकट किया।



