Mau News:घोसीनिवासी एवं उत्तराखंड में डीपीआरओ पद पर नियुक्त मुस्तफा खान दिल्ली में हुए सम्मानित।क्षेत्र में खुशी।

घोसी। मऊ। घोसी नगर के बैसवाडा निवासी एवं उत्तराखंड के टिहरी जिले के जिलापंचयतराजअधिकारी मो मुस्तफा खान को गावो के समग्र विकास के साथ मुख्यमंत्री के विजन के तहत समाज के अंतिम व्यक्ति को विकास का लाभ प्राप्त हो को लेकर दिल्ली मे स्काचा अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस खबर से उनके मोहल्ला के साथ क्षेत्र में खुशी व्याप्त है। उत्तराखंड के टिहरीजिले में जिलापंचयतराजअधिकारी के पद पर कार्यरत मुस्तफा खान के द्वारा टेहरी के साथ अन्य जिलों में जीपीडीपी योजनाओ के सफल क्रियांवन कर उनका लाभ गाव के सबसे जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुँचाने एवं कार्यक्रम के दौरान या क्षेत्र भ्रमण के समय ग्रामवासीयो से संवाद कर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के विजन के अनुसार योजनाओ को बनाकर उसके क्रियांवय को लेकर मुस्तफा खान को दिल्ली स्थित इंडिया हैवीटेट सेंटर में आयोजित इंटरेक्शन आफ डेमोक्रेसी फेडरेलिजम, फाइनेंस एवं विकास समारोह में टेहरी के सीमांचल के अंतिम गाव जाखडा मे समग्र विकास आदि को लेकर प्रतिष्ठित स्काच सम्मान से सम्मानित किया गया। इनको सम्मान प्राप्त होने पर घोसी के विधायक सुधाकरसिंह,ब्लाकप्रमुख डा रामकृष्णयादव, पूर्वचेयरमैन वसीम एकवालचुन्नुखान, अशोकश्रीवास्तव, अब्दुलमन्नान खान, खुर्शीदखान, अबुजरखान,डा नित्यानंदयादव, संजयसिंह, डा आफताबखान,आदि ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button