Azamgarh encounter:सात वर्षीय शाजेब अली की हत्या के आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार,जनता में सुरक्षा का भरोसा”
आजमगढ़ पुलिस की सजगता से मुठभेड़ में दो हत्यारे घायल, न्याय की राह तेज

आजमगढ़ : सिधारी थाना क्षेत्र के हाइडिल चौराहे के समीप एक दिल दहला देने वाली घटना में सात वर्षीय बालक शाजेब अली का शव उसके घर के बगल लगे गेट पर तार से बोरे में लटका मिला। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों, शैलेन्द्र निगम उर्फ मंटू और उनके भाई संदीप निगम को इटौरा के पास मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। मुठभेड़ के दौरान शैलेन्द्र के दोनों पैरों में और संदीप के एक पैर में गोली लगी। दोनों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।सिधारी थाना क्षेत्र के पठान टोला निवासी मुकर्रम अली का पुत्र शाजेब अली बुधवार शाम घर से लापता हो गया था। परिजनों ने रात करीब सात बजे पुलिस को इसकी सूचना दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में पुलिस ने तत्परता से जांच शुरू की और गुरुवार को बालक का शव बरामद किया।पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दोनों आरोपी इटौरा के डेंटल कॉलेज के पास मौजूद हैं। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी और भागने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई, जिसमें दोनों आरोपी घायल हो गए।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने घटना स्थल और अस्पताल में जाकर स्वयं घटना की गंभीरता का जायजा लिया और सुनिश्चित किया कि आरोपियों को सुरक्षित ढंग से गिरफ्तार कर न्यायालयीन कार्रवाई के लिए प्रस्तुत किया जाए। डॉ. कुमार की तत्परता, साहस और मानवता की मिसाल इस पूरे प्रकरण में देखने को मिली, जिससे क्षेत्रवासियों में पुलिस के प्रति विश्वास और सम्मान बढ़ा है।शाजेब के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपियों से पूछताछ जारी है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और स्थानीय लोग क्रूर हत्या के खिलाफ आक्रोशित हैं।



