Azamgarh news:नए कप्तान की हनक पुलिस हुई सक्रिय शाम को हुई छेड़खानी तो रात में हुई मुठभेड़
The police of the new captain became active, the flirting happened in the evening and the encounter happened at night
आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ जनपद के थाना रौनापार पुलिस टीम के साथ हुई मुठभेड़ में 13 वर्षीय बच्ची के साथ छेड़खानी करने वाला अभियुक्त घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया।
शुक्रवार की शाम 5:00 बजे वादिनी द्वारा स्थानीय थाने पर सूचना दी गई की वादिनी की नाबालिग पुत्री के साथ आज गांव के खेत मे बकरी चराते समय एक व्यक्ति द्वारा छेड़खानी करते हुए गाल व पीठ पर दात से काटा गया जो शोर मचाने पर भाग गया। लोगों द्वारा उसका नाम छोटू बताया जा रहा है। थाना अध्यक्ष द्वारा मामले में तुरंत मुकदमा पंजीकृत किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए घटना के शीघ्र अनावरण एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन कर निर्देश दिया गया। गठित टीमों द्वारा घटना स्थल से साक्ष्य संकलन, तकनीकी जानकारी के माध्यम से अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे थे। थानाध्यक्ष रौनापार पुलिस टीम द्वारा थाना रौनापार क्षेत्रान्तर्गत रामजानकी मंदिर जोकहरा पुलिया के पास पुलिस टीम पर अभियुक्त द्वारा फायरिंग की गयी। मुठभेड़ में छेड़खानी के अभियोग से संबंधित अभियुक्त छोटू पुत्र लौटन,निवासी रेलवे स्टेशन, आजमगढ, थाना सिधारी, जनपद आजमगढ़ को दाहिने पैर मे एक गोली लगी, गम्भीर हालत में घायल अभियुक्त को ईलाज हेतु जिला अस्पाताल ले जाया गया है। घटना की विवेचना में फील्ड यूनिट द्वारा वैज्ञानिक साक्ष्यों का संकलन किया जा रहा है।
अभियुक्त के कब्जे से 1 तमंचा 1 अदद जिंदा कारतूस 1 अदद खोखा कारतूस बरामद किया गया। जिसके संबंध में अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।