Azamgarh news:निजामाबाद थाना समाधान दिवस थाना प्रभारी हीरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में हुआ
Nizamabad police station solution day was led by police station in-charge Hirendra Pratap Singh

प्रेमप्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद/आजमगढ़।निजामाबाद थाना समाधान दिवस पर कुल 5 शिकायती प्रार्थना पत्र पड़े।इसमें 3 प्रार्थना पत्र राजस्व संबंधित और 2 प्रार्थना पत्र पुलिस संबंधित रहे।शेष सभी प्रार्थना पत्रों को मौके पर जाकर निस्तारित करने का निर्देश थाना प्रभारी ने कहा कि राजस्व संबंधित मामलों के लिए पुलिस और राजस्व संबंधी टीमों का गठन किया जाए और मौके का मुआयना करके शीघ्र निस्तारण किया जाए। थाना प्रभारी ने कहा कि आप लोग अगर फरियादियों की समस्या का निदान समय से कर देंगे तो तहसील दिवस या थाना दिवस पर इतनी भीड़ नही लगेगी।फरियादी मुख्य मंत्री दरबार नही पहुचेगे।मुख्य मंत्री का सख्त निर्देश है जो भी फरियादी अपनी फरियाद लेकर तहसील दिवस या थाना दिवस पर पहुंचे उनके समस्या का तुरंत संबंधित अधिकारी निदान करे।उन्होंने कहा कि अगर अधिकारी फरियादियों की समस्या का निदान कर देगे तो वह बार बार तहसील दिवस या थाना दिवस वा मुख्यमंत्री दरबार चक्कर नही लगाएगा।थाना समाधान दिवस परथाना प्रभारी हीरेंद्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सविंदर राय,फरिहा चौकी प्रभारी अनिल सिंह, राजस्व निरीक्षक अनिल कुमार,भूपेंद्र बीर सिंह,चंद्रजीत यादव, लेखपाल लालबिहारी,सुरजीत सिंह, लालधर यादव,बृजकिशोर यादव,संजय सिंह,युनुस,इस्तखार,प्रमोद पांडेय,संतोष लाल श्रीवास्तव,सरिता,सोनाली आदि राजस्व लेखपाल मौजूद रहे।



