Azamgarh news :फरार आरोपी के घर ए एच टी यू पुलिस ने 84 बी एन एस की नोटिस किया चस्पा
फरार आरोपी के घर ए एच टी यू पुलिस ने 84 बी एन एस की नोटिस किया चस्पा
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ के वादी द्वारा नाबालिक पुत्री का दिनाँक 17.04.2024 को रात्रि 08 बजे घर से कही चले जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 197/24 धारा 363 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था । विवेचना से अभियुक्त एलियन उर्फ अली एमाम पुत्र रफीक निवासी देवरिया चांदपट्टी थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ का नाम प्रकाश में आया हैं । अभियुक्त लगातार फरार चल रहा है जिसके सम्बन्ध में मा0 न्यायालय आजमगढ़ द्वारा 84 BNSS की नोटिस निर्गत की गयी हैं ।दिनांक 26.09.2025 को विवेचक उ0नि0 उमेश कुमार थाना एच.टी.यू. आजमगढ़ द्वारा अभियुक्त एलियन उर्फ अली एमाम पुत्र रफीक निवासी देवरिया चांदपट्टी थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ के घर पर 84 BNSS की नोटिस चस्पा करते हुए डुगडुगी बजाकर मुनादी करवायी गयी है ।