Azamgarh news:आजमगढ़ में बड़ा हादसा टला, नीलगाय से बचाने में डिज़ायर कार पलटी,सभी यात्री सुरक्षित

A major accident was averted in Azamgarh, Desire car overturned while saving from Nilgai, all passengers were safe

आजमगढ़। अहिरौला थाना क्षेत्र अंतर्गत माहुल चौकी इलाके के बराभनपुल के समीप रविवार देर रात बड़ा हादसा टल गया। इलाहाबाद से गोरखपुर जा रही एक डिज़ायर कार अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। गनीमत रही कि इस हादसे में सभी सवार लोग सुरक्षित बच गए।जानकारी के अनुसार घटना शनिवार रात लगभग 12 बजे की है। कार संख्या UP 32 QT 7272 जिसका चालक विशाल सोनकर बताया गया है, प्रयागराज (इलाहाबाद) से गोरखपुर की ओर जा रही थी। इसी दौरान बराभनपुल के पास अचानक सड़क पर नीलगाय आ गई। जानवर से टक्कर से बचाने के लिए चालक ने ब्रेक मारा, जिससे कार असंतुलित होकर पलट गई।घटना के बाद आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और कार में सवार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। सभी यात्री सुरक्षित पाए गए और किसी को गंभीर चोट नहीं आई।स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर अक्सर नीलगायों के अचानक आ जाने से वाहन चालकों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है। कई बार ऐसे हादसे हो चुके हैं।लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस क्षेत्र में नीलगायों की बढ़ती संख्या पर नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में कोई बड़ी दुर्घटना न हो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button