Mau News*मिशन शक्ति 5.0 के तहत मदरसा शम्सुल ओलूम में छात्राओं को किया गया जागरूक*
घोसी।मऊ। मिशन शक्ति अभियान के पंचम चरण के तहत रविवार को घोसी के मधुबन रोड स्थित मदरसा शम्सुल ओलूम एवं रघऊली स्थित मदरसा दारुल उलूम में बड़ी संख्या में छात्राओं को जागरूक किया गया। इस दौरान छात्राओं को आत्मरक्षा, महिला सुरक्षा, महिला स्वावलंबन एवं उनके अधिकारों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं।
दोनों मदरसो मे कोतवाल प्रमेन्द्रकुमारसिंह ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा तथा सम्मान सुनिश्चित करने के लिए है। उन्होंने छात्राओं से अपील की कि किसी भी समस्या या उत्पीड़न की स्थिति में तुरंत पुलिस की मदद लें और मिशन शक्ति हेल्पलाइन नंबरों का उपयोग करें।
महिला एस आई यशोदा ने कहा कि छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ आत्मरक्षा के गुर भी सीखने चाहिए ताकि वे किसी भी परिस्थिति का सामना कर सकें।अफवाहों पर ध्यान न दे।इनमे से अधिकांश पूरी तरह से गलत होती है। वहीं महिला एसआई ऋचा सोनी ने छात्राओं को साइबर क्राइम, छेड़छाड़ और उत्पीड़न से बचाव के तरीकों की जानकारी दी और उन्हें जागरूक रहने की सलाह दी।
इस अवसर पर एस आई आकाश श्रीवास्तव, मदरसा के प्रबंधक आदिल हुसैन, मौलाना मुमताज़, खुर्शीद खान सहित कई लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने मिशन शक्ति अभियान की सराहना की और छात्राओं को इस अभियान से अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।



