Mau Newsडिजिटलक्रॉपसर्वे को तहसील एवं सम्बन्धित विभाग के लोग समयबद्ध व पारदर्शी ढंग से समय से पूर्ण करे-एसडीएम

Mau Newsडिजिटलक्रॉपसर्वे को तहसील एवं सम्बन्धित विभाग के लोग समयबद्ध व पारदर्शी ढंग से समय से पूर्ण करे-एसडीएम

घोसी।मऊ। डिजिटल क्रॉप सर्वे अभियान को लेकर घोसी के एसडीएम सत्यप्रकाश ने अपने कार्यालय मे संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिया कि डिजिटल क्रॉप सर्वे का कार्य समयबद्ध, पारदर्शी एवं सटीक ढंग से हर हाल में पूर्ण कराया जाए, जिससे किसानों को योजनाओं का लाभ शीघ्रता से मिल सके।
एसडीएम सत्यप्रकाश ने कहा कि डिजिटल क्रॉप सर्वे एक अत्यंत महत्वपूर्ण व प्राथमिकता वाला कार्य है, जिससे सरकार को खेत स्तर पर वास्तविक फसल की जानकारी मिल सकेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सर्वे में कोई भी लापरवाही, मनमानी या फर्जीवाड़ा नहीं चलने दिया जाएगा। यदि किसी स्तर पर शिथिलता पाई जाती है तो संबंधित कर्मियों के खिलाफ कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।कहा कि फील्ड में जाकर स्वयं निगरानी करें तथा डेटा एंट्री व सत्यापन की प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता बरतें। किसानों की भूमि पर बोई गई फसलों की सटीक जानकारी दर्ज की जाए, ताकि सरकार की कृषि योजनाएं सही किसानों तक पहुंच सकें और फर्जी लाभार्थियों की पहचान की जा सके।
एसडीएम ने अधिकारियों से अब तक की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर कार्य में तेजी लाई जाए। जहां कहीं तकनीकी दिक्कतें आ रही हों, उन्हें तत्काल निस्तारित किया जाए। उन्होंने क्रॉप सर्वे कार्य की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की भी बात कही। तहसीलदार धर्मेंद्रपाण्डेय ने सभी से एक दूसरे का सहयोग लेकर कार्य को पूरा करने की बात कही।
बैठक में घोसी के तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय, बीडीओ शैलेश प्रकाश, एडीओ पंचायत प्रदीप कुमार यादव, एडीओ कोआपरेटिव रमेश यादव, एडीओ आईएसबी प्रवीण कुमार, राजस्व निरीक्षक मतीन खान,स्टोनो विपिनकुमार तथा कंप्यूटर ऑपरेटर सुनील कुमार गोंड सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button