Azamgarh news:बहादुरपुर रामलीला समिति में नए अध्यक्ष को सर्वसम्मति से चुना गया
Bahadurpur Ramlila Committee elected new president unanimously
तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह
लालगंज आज़मगढ़ :46 वर्षों से निरंतर भव्य रामलीला का आयोजन कर रही आदर्श युवा रामलीला समिति,बहादुरपुर की आवश्यक बैठक सोमवार को गौरीश नारायण राय के आवास पर संपन्न हुई।बैठक में भूतपूर्व अध्यक्ष शंकर यादव, पूर्व अध्यक्ष अनिल राय, पूर्व मैनेजर रोहित राय, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, कोषाध्यक्ष आशीष राय बंटी,उपकोषाध्यक्ष सुधीर मौर्य, मैनेजर आकाश राय, सह-मैनेजर रितेश राय, सचिव मनोज गुप्ता, डायरेक्टर अमित कुमार सिंह, मंत्री सुरेंद्र राय, ब्यास विजई राय सहित अन्य सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।बैठक में समिति के सभी सदस्यों की सर्वसम्मति से आशीष राय को रामलीला समिति का नया अध्यक्ष चुना गया। इस अवसर पर संस्थापक गौरीश नारायण राय ने कहा भगवान श्रीराम इन्हें शक्ति प्रदान करें कि ये तन, मन और धन से प्रभु कार्य को और अधिक भव्यता के साथ आगे बढ़ाएँ।”,नवनिर्वाचित अध्यक्ष आशीष राय ने सभी सदस्यों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा -आप सभी ने मुझे रामलीला समिति के अध्यक्ष पद की ऐतिहासिक जिम्मेदारी सौंपी है। इसके लिए मैं हृदय से आभारी हूँ। मैं आश्वासन देता हूँ कि इस दायित्व को पूर्ण निष्ठा, पारदर्शिता और समर्पण के साथ निभाऊँगा। आप सभी अपने-अपने हिस्से का कार्य उसी भावना से करें। मेरे साथ ही पूरी समिति संकल्पित है कि बहादुरपुर की रामलीला की परंपरा को और भी भव्य, अनुशासित एवं सांस्कृतिक रूप से समृद्ध बनाया जाएगा।



