थाना गंभीरपुर पर आपरेशन ‘क्लीन’ के अंतर्गत जब्त वाहनों की नीलामी संपन्न
Auction of seized vehicles under Operation 'Clean' concluded at Gambhirpur police station

“ऑपरेशन क्लीन” के अंतर्गत जब्त किए गए अनुपयोगी व लंबे समय से लंबित वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया दिनांक [29.09.2025] को सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
➡️ आज दिनांक 29.09.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ अनिल कुमार के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर आस्था जायसवाल के पर्यवेक्षण में थाना गंभीरपुर पर नीलामी प्रक्रिया में कुल *20 दोपहिया वाहन* तथा *02 तीनपहिया वाहन* शामिल थे। सभी वाहनों की कुल अनुमानित कीमत लगभग *₹1,07,000* (एक लाख सात हजार रुपये मात्र) आंकी गई।
➡️ वाहनों की नीलामी पूरी पारदर्शिता व नियमानुसार की गई, जिसमें विभिन्न इच्छुक बोलीदाताओं ने भाग लिया। यह प्रक्रिया संबंधित अधिकारियों की निगरानी में निष्पक्ष रूप से पूर्ण की गई।
➡️इस प्रकार की कार्रवाई का उद्देश्य शासकीय परिसंपत्तियों का उचित प्रबंधन करना तथा अनुपयोगी वस्तुओं से राजस्व प्राप्त कर सरकारी कार्यों में उपयोग लाना है।



