Azamgarh news :जानलेवा हमला करने वाले 02 को किया गिरफ्तार
जानलेवा हमला करने वाले 02 को किया गिरफ्तार

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
संजय कुमार मिश्र (अधिवक्ता), निवासी ग्राम नाला धर्मू, थाना कोतवाली, जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना कोतवाली पर लिखित सूचना दी गई कि वह मीडिएशन सेंटर, दीवानी न्यायालय आजमगढ़ में अपने मुवक्किल के साथ उपस्थित थे, जहाँ विपक्षीगण अशोक कुमार व अखिल कुमार द्वारा गाली-गलौज करते हुए वादी पर जानलेवा हमला किया गया। गला दबाकर हत्या का प्रयास, लात-घूंसों से मारपीट एवं सोने की चेन गायब होने की बात कही गई। अधिवक्ताओं द्वारा बीच-बचाव कर वादी की जान बचाई गई। घटना के संबंध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 495/25 धारा – 115(2), 352, 109(1), 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 29.09.2025 को समय लगभग 15:55 बजे उ0नि0 सौरभ त्रिपाठी मय हमराह द्वारा अभियुक्तगण: 01. अशोक कुमार पुत्र विमल, उम्र लगभग 58 वर्ष निवासी ग्राम हीरापट्टी, थाना कोतवाली, जनपद आजमगढ़ 02. अखिल कुमार पुत्र अशोक, उम्र लगभग 22 वर्ष निवासी ग्राम हीरापट्टी, थाना कोतवाली, जनपद आजमगढ़ को चर्च चौराहे से नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया।



