Mau News*मिशनशक्ति के तहत शबनम चिल्ड्रेनइंगलिश स्कूल घोसी मे छात्राओं के साथ पुलिस ने कस्बा बाजार पश्चिम मे रामलीला मे पहुँच कर ड्रोन को लेकर किया जागरूक*
घोसी।मऊ। मिशन शक्ति अभियान के तहत बुधवार को घोसी नगर के नदवासराय रोड पर शबनम चिल्ड्रेन इंगलिश स्कूल मे कोतवाल प्रमेंद्रकुमारसिंह के नेतृत्व में एसआई यशोदा, ऋचा सोनी ने छात्राओ को जागरुक करते हुए उनको विभिन्न हेल्प लाइनों की जानकारी देते हुए उनसे धैर्य के साथ समस्याओं का सामना करने की बात कही। एवं सीओ जितेंद् सिंह एवं कोतवाल प्रमेंद्रकुमारसिंह कस्बा बाजार पश्चिमी मोहल्ला स्थित रामलीला मे पहुँच कर ड्रोन को लेकर अफवाहों को लेकर जागरुक करते हुए कहा कि यह अफवाह है कुछ शरारती तत्वों की देन है। ड्रोन से कोई भय की बात नही है।जानकारी होने पर पुलिस को तुरंत सूचित करे। उन्होंने छात्राओं से अपील की कि किसी भी समस्या या उत्पीड़न की स्थिति में तुरंत पुलिस की मदद लें और मिशन शक्ति हेल्पलाइन नंबरों का उपयोग करें।
महिला एस आई यशोदा ने कहा कि छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ आत्मरक्षा के गुर भी सीखने चाहिए ताकि वे किसी भी परिस्थिति का सामना कर सकें।अफवाहों पर ध्यान न दे।इनमे से अधिकांश पूरी तरह से गलत होती है। वहीं महिला एसआई ऋचा सोनी ने छात्राओं को साइबर क्राइम, छेड़छाड़ और उत्पीड़न से बचाव के तरीकों की जानकारी दी और उन्हें जागरूक रहने की सलाह दी।



