Azamgarh news :हत्या के प्रयास के वांछित की गिरफ्तारी एवं घटना में प्रयुक्त बांका की बरामदगी
हत्या के प्रयास के वांछित की गिरफ्तारी एवं घटना में प्रयुक्त बांका की बरामदगी
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
समरजीत सिंह के पुत्र आकाश को पड़ोसी भरत सिंह उर्फ मोनू व छोटू यादव ने प्राथमिक विद्यालय सादीपुर बुलाया। वहां से तीनों बाजार गए और शराब का सेवन किया। वापसी में आकाश को जबरन बीच में बैठाकर सिंघड़ा गांव ले जाया गया, जहां प्राथमिक विद्यालय के पास छोटू यादव ने पहले से छिपाकर रखे बांका से उसके सिर पर जानलेवा हमला किया। हमले के बाद आकाश को मरा हुआ समझकर अभियुक्तगण वहीं छोड़कर चले गये जिसे भरत सिंह अस्पताल ले गया, जहां पुलिस को सूचना दी गई। जिसके आधार पर थाना गम्भीरपुर में मु0अ0सं0 282/25 धारा 115(2)/109/3(5) BNS पंजीकृत किया गया। 01. वादिनी की तहरीर पर थाना गम्भीरपुर में मु0अ0सं0 282/25 धारा 115(2)/109/3(5) BNS पंजीकृत किया गया।
आज सोमवार को उ0नि0 योगेश सरोज मय टीम के ठेकमा बॉर्डर क्षेत्र में मौजूद थे, जब मुखबिर खास से सूचना मिली कि अभियुक्त भरत सिंह उर्फ मोनू पिचरी गेट के पास भागने की फिराक में खड़ा है। पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्रवाई कर समय करीब 2:30 बजे अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।