Azamgarh news :आपरेशन सड़क पर सुरूर” चलाकर पुलिस उतारेगी नशेबाजों के नशा का शुरूर आज 117 व्यक्तियों को लिया हिरासत में
आपरेशन सड़क पर सुरूर" चलाकर पुलिस उतारेगी नशेबाजों के नशा का शुरूर आज 117 व्यक्तियों को लिया हिरासत में

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुवन कुमार सिंह ने इस सम्बन्ध में कहा कि मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के तहत जनपद के समस्त अधिकारी व थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष को “आपरेशन सड़क पर सुरूर” अभियान लगातार चलाकर शराबी, नशेड़ी एवं अन्य प्रकार के मादक पदार्थों के सेवन करने वाले अभ्यस्त व्यक्तियों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करने एवं ऐसे संदिग्ध स्थलों (हाट स्पॉट) का चिन्हीकरण करते हुए प्रभावी/विधिक कार्यवाही किये जाने के साथ ही लोगों को जागरूक किये जाने हेतु सख्त निर्देश दिये गये हैं।आजमगढ़ पुलिस ऐसे लोगों के विरुद्ध मात्र कार्यवाही ही नहीं कर रहीं बल्कि ऐसे सभी लोगों को मादक पदार्थों /शराब के सेवन से होने वाले आर्थिक व शारीरिक हानि के साथ ही सामाजिक प्रतिष्ठा व परिवार के सदस्यों पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव के सम्बन्ध में विधिवत जागरूक किया जा रहा तथा आगे से मादक पदार्थों का सेवन न करने हेतु प्रेरित भी किया जा रहा है।
“आपरेशन सड़क पर सुरूर” अभियान निरन्तर पूरे जनपद में चलाया जा रहा है ।



