Azamgarh news:देर रात तक झूमती रहे जागरण का आनंद लेकर श्रोता
The listeners enjoyed the vigil until late at night

ब्यूरो रोशन लाल
आजमगढ़:
अनिल सरगम राजेश रंजन शाह आलम सांवरिया सहित मुंबई से पधारी प्रियंका दुबे ने भक्ति भजन प्रस्तुत करके बांधा समां
आजमगढ़ जिला के जीयनपुर थाना क्षेत्र के बरजला गांव में उमेश राय के मकान पर नवरात्र के उपलक्ष में देवी जागरण का भब्य आयोजन किया गया था जिसमें दर्जनों कलाकार पधारे हुए थे।तो वहीं पर गांव और क्षेत्र की जनता सहित मेहमान भी एकत्रित होकर जागरण पंडाल में बैठकर भक्ति भजन का आनंद ले रहे थे।जो पंक्तियां दिल को छूजारही थी श्रोता उस पर तालियां बजा रहे थे।कार्यक्रम का शुभारम्भ देवी मा के चित्र पर दीप प्रज्वलित करके अगरबत्ती सुलगाकर और फूल माला चढ़ा कर किया गया।इस मौक़े पर देवल दैनिक समाचार पत्र के संपादक तथा वेदांता हॉस्पिटल आजमगढ़ के संचालक ऋतिक जायसवाल, प्रदीप तिवारी,एडिओ पंचायत बिलरियागंज आदि साहित दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे।



