Azamgarh news :ऑपरेशन क्लीन के अंतर्गत जप्त वाहनों की गंभीरपुर थाने पर हुई नीलामी
ऑपरेशन क्लीन के अंतर्गत जप्त वाहनों की गंभीरपुर थाने पर हुई नीलामी
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ अनिल कुमार के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर आस्था जायसवाल के पर्यवेक्षण में थाना गंभीरपुर पर नीलामी प्रक्रिया में कुल 20 दोपहिया वाहन तथा 02 तीनपहिया वाहन शामिल थे। सभी वाहनों की कुल अनुमानित कीमत लगभग ₹1,07,000 (एक लाख सात हजार रुपये मात्र) आंकी गई।
वाहनों की नीलामी पूरी पारदर्शिता व नियमानुसार की गई, जिसमें विभिन्न इच्छुक बोलीदाताओं ने भाग लिया। यह प्रक्रिया संबंधित अधिकारियों की निगरानी में निष्पक्ष रूप से पूर्ण की गई।इस प्रकार की कार्रवाई का उद्देश्य शासकीय परिसंपत्तियों का उचित प्रबंधन करना तथा अनुपयोगी वस्तुओं से राजस्व प्राप्त कर सरकारी कार्यों में उपयोग लाना है।