Azamgarh news :एन्टी रोमियो टीम द्वारा महिला सुरक्षा, सशक्तिकरण एवं जनजागरूकता संबंधी दिया जानकारी
एन्टी रोमियो टीम द्वारा महिला सुरक्षा, सशक्तिकरण एवं जनजागरूकता संबंधी दिया जानकारी
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के कुशल निर्देशन में “मिशन शक्ति” अभियान के अंतर्गत जनपद की सभी थानों की एन्टी रोमियो टीमों द्वारा क्षेत्रीय सार्वजनिक स्थलों – जैसे रेलवे स्टेशन, बाजार, बस स्टॉप, स्कूल/कॉलेज, चौराहों आदि – पर लगातार भ्रमणशील रहकर महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा व सशक्तिकरण हेतु विभिन्न जनजागरूकता कार्यक्रम संचालित किए गए।
महिलाओं एवं बालिकाओं को सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई, साथ ही उन्हें महिला सशक्तिकरण से संबंधित अधिकारों एवं सहायता उपलब्ध कराने वाले टोल-फ्री हेल्पलाइन नम्बरों जैसे:-
महिला हेल्पलाइन नं० 1090 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076
आपातकालीन सेवा डायल-112 बाल सहायता सेवा 1098
साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 स्वास्थ्य सेवा हेल्पलाइन नंबर 102 एंबुलेंस सेवा 108 जनसुनवाई पोर्टल
स्थानीय थाने के हेल्पडेस्क
राष्ट्रीय/राज्य महिला आयोग आदि की विस्तृत जानकारी दी गई, जिससे वे आवश्यकता पड़ने पर त्वरित सहायता प्राप्त कर सकें।