Azamgarh news:करंट की चपेट में आने से युवक की मौत
Young man dies after being electrocuted
माहुल(आजमगढ़)। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के दखिनगांवा गांव में बुधवार देर शाम निर्माणाधीन मकान में विद्युत करंट की चपेट में आने से 23 वर्षीय युवक की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे से घर और गांव में मातम छा गया।
मृतक शनि चौरसिया गांव में ही अपने पुराने मकान के बगल में नया मकान बनवा रहा था। मकान के प्लास्टर का कार्य अंतिम चरण में था। उसके मन में नए मकान की खुशी थी जिसके कारण राजगीरों के साथ ही साथ वह भी मजदूर की तरह कार्य करता था। मकान में उजाले के लिए वह अपने पुराने मकान से तार के माध्यम से निर्माणाधीन मकान में बिजली ले गया था। प्लास्टर का कार्य अंतिम चरण में था अंधेरा होने पर भी कार्य हो रहा था। बाहर से कड़ाही में सीमेंट बालू लेकर जैसे ही मकान में लगे लोहे के दरवाजे के पास गया करंट की चपेट में आ गया और दरवाजे में उसका शरीर चिपक गया। राजगीरों के शोर पर स्वजन और गांव वाले पहुंचे और उसे माहुल स्थित निजी चिकित्सालय ले गए जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक शनि चौरसिया दो भाई और दो बहनों में सबसे बड़ा था। उसके पिता विकास चौरसिया रोजी रोटी के सिलसिले में मुंबई रहते है। पुत्र के मौत की सूचना पर विकास जहाज से गुरुवार सुबह पहुंचे और बदहवास हो गए उसके बाद स्वजनों ने मृतक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।।