Azamgarh news:मुख्य अभियंता कार्यालय आजमगढ़ पर बिजली कर्मचारियों ने किया निलंबन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
Azamgarh Engineers Suspended After Lineman’s Death Sparks Protest

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
अमन वर्मा (अवर अभियन्ता) एवं अभिषेक राय (उपखण्ड अधिकारी) के गलत, अन्याय पूर्ण एवं आधारहीन रिपोर्ट के आधार पर किये गये निलम्बन को निरस्त करने की उठाई मांग
आजमगढ़ जनपद के मुख्य अभियंता कार्यालय आजमगढ़ के प्रांगण में दिनांक 01-10-2025 को शटडाउन के लिए निर्धारित नियमों का अनुपालन सुनिश्चित किये बिना नियम विरूद्ध शटडाउन एवं लापरवाही दिखा कर श्री अमन वर्मा (अवर अभियन्ता), मुबारकपुर नया एवं श्री अभिषेक राय (उपखण्ड अधिकारी), मुबारकपुर को निलम्बित कर दिया, जबकि दिनांक 30-09-2025 को श्री रामदुलारे गुप्ता द्वारा ग्राम देवरिया खालसा में स्थापित 10 के०वी०ए० परिवर्तक का फ्यूज बाँधने हेतु शटडाउन लिया गया। उपलब्ध समस्त सुरक्षा उपकरण का उपयोग करते हुए लाईन पर कार्य किया जा रहा था, किन्तु दुर्भाग्यवश श्री रामदुलारे गुप्ता का पोल से गिरने, सिर पर गम्भीर चोट लगने के कारण उनकी मृत्यु हो गयी।
प्रारम्भिक जाँच में 11 के०वी० फीडर की एम०आर०आई० रिपोर्ट (शटडाउन चेक लिस्ट) बिना पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जल्दबाजी में अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत वितरण मण्डल-द्वितीय, आजमगढ़ द्वारा आधारहीन, मनगढ़न्त रिपोर्ट (विद्युत स्पर्शाघात लगने को कारण दर्शाकर) प्रेषित कर निलम्बन हेतु संस्तुति अग्रसारित कर दी गयी, जब कि स्व० श्री रामदुलारे गुप्ता के शरीर पर कोई भी विद्युत स्पर्शाघात का निशान नहीं पाया गया। निलंबन के विरोध में आज मुख्य अभियंता कार्यालय पर संगठनों द्वारा विरोध दर्ज करवाते हुए निलंबन निरस्त करने की माँग उठाई और साथ ही चेतावनी दी गयी कि अगर निलंबन निरस्त नहीं हुआ तो विद्युत कर्मी अपने लोकतांत्रिक अधिकारों को बचाने हेतु मुख्य अभियंता कार्यालय पर ध्यानाकर्षक करने हेतु बाध्य होंगे।



