Azamgarh news:महाविद्यालय के तीन विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मिला स्वर्ण पदक
Three students of the college received gold medals at the university convocation.
आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आयुष कुमार का पत्र पढ़ भावुक हुआ महाविद्यालय परिवार
महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय, आजमगढ़ के द्वितीय दीक्षांत समारोह में महाविद्यालय के तीन विद्यार्थियों ने स्वर्ण पदक (Gold Medal) प्राप्त कर संस्था और शिक्षकों का गौरव बढ़ाया। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि से पूरा महाविद्यालय परिवार गर्व और हर्ष से उल्लसित हो उठा। इन्हीं में से एक, आयुष कुमार गौंड ने स्वर्ण पदक प्राप्त करने के उपरांत महाविद्यालय को एक भावनापूर्ण पत्र भेजा, जिसे पढ़कर शिक्षकों और साथियों के चेहरे गर्व से खिल उठे। आयुष ने अपने पत्र में लिखा
“मैं स्वयं को अत्यंत गौरवान्वित और विनम्र महसूस कर रहा हूँ कि मुझे महामहिम राज्यपाल महोदया द्वारा विश्वविद्यालय से स्वर्ण पदक प्राप्त करने का सौभाग्य मिला। यह उपलब्धि मेरे शिक्षकों और मार्गदर्शकों के निरंतर सहयोग, मार्गदर्शन और प्रोत्साहन के बिना संभव नहीं थी।”
उन्होंने विशेष रूप से ओम प्रकाश सर और राजेश सर के प्रति आभार व्यक्त किया, जिन्होंने हर कदम पर उनका मार्गदर्शन किया और प्रेरित किया। साथ ही प्राचार्य महोदय को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व और प्रोत्साहन ने ही छात्रों को ऊँचे लक्ष्य निर्धारित करने की प्रेरणा दी। आयुष ने अपने सहपाठियों को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि उनका सहयोग, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और अविस्मरणीय यादें इस सफर को खास बनाती हैं।
महाविद्यालय प्रशासन ने इस सफलता पर विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि“किसी गुरु का शिष्य जब उत्कृष्ट प्रदर्शन करता है तो शिक्षक, संस्था और समाज—सभी का सिर गर्व से ऊँचा हो जाता है। आयुष सहित हमारे सभी स्वर्ण पदक विजेता विद्यार्थी आने वाले समय में भी इसी तरह महाविद्यालय का नाम रोशन करते रहेंगे।”
इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर समस्त शिक्षक, छात्र और कर्मचारी वर्ग ने हर्ष व्यक्त किया तथा आयुष कुमार को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।