अतरौलिया दूसरे दिन मेले में उमड़ी भारी भीड़, जमकर हुई खरीदारी,प्रशासन की चौकसी से शांतिपूर्ण रहा आयोजन
Atraulia: A huge crowd gathered at the fair on the second day, there was a lot of shopping, the event remained peaceful due to the vigilance of the administration.
रिपोर्ट चन्द्रेश यादव
अतरौलियाआजमगढ़। शरद पूर्णिमा से प्रारंभ हुआ अतरौलिया का ऐतिहासिक तीन दिवसीय मेला दूसरे दिन अपने पूरे शबाब पर रहा। सुबह से ही नगर पंचायत क्षेत्र में लोगों की अपार भीड़ उमड़ पड़ी। हालात यह रहे कि पूरे नगर में तिल रखने तक की जगह नहीं थी। हर गलियों, मार्गों और दुकानों पर चहल-पहल का मनमोहक नजारा देखने को मिला।भव्य पंडालों और आकर्षक मूर्तियों से सजा पूरा नगर पंचायत क्षेत्र लाइटों की जगमगाहट से नहा उठा था। लगभग दो दर्जन से अधिक छोटे-बड़े पंडालों में मां दुर्गा की अलौकिक प्रतिमाएं विराजमान थीं, जिनकी सुंदर सजावट और सांस्कृतिक रूपरेखा लोगों को आकर्षित करती रही। देश के विभिन्न प्रसिद्ध मंदिरों की झलक प्रस्तुत करते पंडाल विशेष आकर्षण का केंद्र रहे।मेले में बच्चों के लिए लगाए गए झूले, जलेबी और चाट, चौमिंग की दुकानों पर भी जमकर भीड़ देखी गई। करवा चौथ के मौके पर महिलाओं ने भी खूब खरीदारी की, जिससे बाजारों में रौनक दोगुनी हो गई। देर रात तक श्रद्धालु और आमजन मेले का आनंद लेते रहे।सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आया। थाना अध्यक्ष अमित कुमार मिश्र स्वयं अपने हमराहियों के साथ लगातार मेला क्षेत्र में भ्रमण करते रहे। वहीं, महिला पुलिसकर्मियों की विशेष तैनाती की गई थी ताकि किसी भी तरह की असुविधा न हो। भीड़ नियंत्रण के लिए अहरौला व ममहराजगंज थाना पुलिस बल को भी सहयोग हेतु लगाया गया।कड़ी निगरानी और सतर्कता के चलते मेले के दूसरे दिन का आयोजन शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। प्रशासन की सख्ती और चौकसी के कारण मेले में सुरक्षा और अनुशासन दोनों का सुंदर समन्वय दिखाई दिया। तीसरे और अंतिम दिन के मेले में भी भीड़ और उल्लास और अधिक बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।