Azamgarh news:हैंडपंप में उतरे करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, महिला समेत दो गंभीर
साहडीह गांव में करंट का कहर, एक की मौत, दो की हालत नाजुक
आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के साहडीह गांव में गुरुवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब हैंडपंप में उतरे करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।मिली जानकारी के अनुसार, साहडीह गांव निवासी सुरेश यादव (40 वर्ष) गुरुवार सुबह अपने पड़ोसी के घर करंट की चपेट में आ गए। बताया गया कि सुरेश की पड़ोसी मालती देवी के हैंडपंप में टुल्लू पंप लगा हुआ था, जिसमें किसी खराबी के चलते करंट उतर गया था।सुबह जब मालती पानी भरने गईं, तो हैंडपंप छूते ही उन्हें तेज करंट लगा और वे चीखने लगीं। उनकी आवाज सुनकर पड़ोसी सुरेश यादव और 70 वर्षीय परमहंस मौके पर पहुंचे और उन्हें बचाने का प्रयास किया। बचाव के दौरान तीनों ही करंट की चपेट में आ गए।इस हादसे में सुरेश यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मालती देवी और परमहंस गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों को स्थानीय लोगों ने तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार जारी है। सूचना मिलते ही रौनापार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक सुरेश यादव के परिवार में दो बेटे और दो बेटियां हैं। बताया गया कि चार वर्ष पूर्व उनकी पत्नी की भी मृत्यु हो चुकी थी, जिससे यह परिवार पूरी तरह से टूट गया है। घटना के बाद से गांव में शोक और दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग से मांग की है कि क्षेत्र में विद्युत सुरक्षा मानकों की नियमित जांच कराई जाए, ताकि इस तरह की दर्दनाक घटनाएं दोबारा न हों।