विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक ने किया ‘स्वदेशी मेला-2025’ का उद्घाटन, भाजपा जिला अध्यक्ष ध्रुव सिंह रहे मौजूद

वोकल फॉर लोकल’ को मिला मंच-विजय बहादुर पाठक ने किया स्वदेशी उत्पादों का अवलोकन, ध्रुव सिंह समेत अनेक गणमान्य उपस्थित

आजमगढ़ 09 अक्टूबर: विधान परिषद सदस्य  विजय बहादुर पाठक द्वारा आज डीएवी डिग्री कालेज आजमगढ़ में ग्राउण्ड में दिनांक 09 से 18 अक्टूबर 2025 तक लगाये गये उ0प्र0 ट्रेड शो स्वदेशी मेला-2025 का फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलन कर उद्घाटन किया गया। इसके उपरान्त मा0 विधान परिषद सदस्य द्वारा स्वदेशी मेला-2025 में लगाये गये प्रत्येक उत्पाद के स्टाल का अवलोकन किया एवं स्वदेशी उत्पादों को भी किया। विधान परिषद सदस्य ने बताया कि यह मेला पूरे उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में 09 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2025 तक आयोजित हो रहा है। स्वदेशी मेला का मुख्य उद्देश्य दीवाली से पहले वोकल फॉर लोकल अभियान को बढ़ावा देना और स्थानीय उत्पादों, हस्तशिल्पियों (कारीगरों) और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों को एक बड़ा मंच प्रदान करना है। उन्होने बताया कि यह मेला ग्रेटर नोएडा में हुए यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 की सफलता के बाद, उसी की तर्ज़ पर जिला स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। उन्होने कहा कि यह यूपी सरकार द्वारा स्थानीय कारीगरों और उत्पादों को प्रोत्साहित करने के लिए दिवाली से आयोजित किया जा रहा एक बड़ा कार्यक्रम है। विधान परिषद सदस्य ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो उत्पादक यहां अपने उत्पाद बेचने आए हैं, उनके उत्पादों को खरीदकर उनका उत्साहवर्धन करें एवं स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा दें। उन्होंने कहा कि स्वदेशी मेले में जो उत्पाद लगाए गए हैं, वह उचित दाम में बेची जा रहे हैं, यहां आकर जनपदवासी स्वदेशी वस्तुओं को अवश्य खरीदें। उन्होने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी ने कहा है कि स्वदेशी एवं स्वालंबन की तरफ बढ़िया और स्वदेशी उत्पादों को खरीदिए। उन्होंने कहा कि जो भारत में बन रहा है, वह सब स्वदेशी है, क्योंकि यह उत्पाद भारत के मजदूरों के पसीने से बन रहे हैं। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से प्रत्येक व्यक्ति को जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि देश को सशक्त बनाने के लिए स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करें। विधान परिषद सदस्य ने कहा कि इस स्वदेशी मेले में जो उत्पाद लगाए गए हैं, उनकी बिक्री बढ़ाने के लिए मेले का व्यापक प्रचार प्रचार करें। उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री जी के मंशा के अनुरूप इस मेले का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि जो लोग स्वदेशी मेले में स्टाल लगाए हैं, वे मेले के समापन के दिन यह महसूस करें कि उनकी अच्छी बिक्री हुई है।मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना ने जनपद वासियों से अपील किया कि स्वदेशी मेले में एक दिन अवश्य आयें, स्वदेशी वस्तुओं को खरीदें। उन्होने कहा कि हमारी एक छोटी सी खरीद उत्पादकों को बहुत बड़ी आर्थिक सहायता प्रदान करेगा। उन्होने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप सभी योजनाओं को संचालित किया जा रहा हैं। इस अवसर पर  विधान परिषद सदस्य ने डॉ0 सुबोध को एजुकेशन के क्षेत्र में, यश जायसवाल को राइस मिल के क्षेत्र में एवं अजय सिंह को मिल्क फैक्ट्री के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने पर मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत हिमांशु श्रीवास्तव को प्ले स्कूल हेतु 271111 रु0, रविंद्र यादव को ऑयल मिल हेतु रु0 05 लाख एवं कौशल्या यादव को नट्स रोस्टिंग एवं पैकेजिंग हेतु रु0 05 लाख का चेक वितरित किया गया। उपायुक्त उद्योग  एसएस रावत ने उ0प्र0 ट्रेड शो स्वदेशी मेला-2025 के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि इस स्वदेशी मेले में प्रतिदिन शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।  इसके पश्चात उपायुक्त उद्योग ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त उद्योग रंजन चतुर्वेदी, जिला अध्यक्ष ध्रुव सिंह एवं अन्य प्रतिनिधि, संबंधित अधिकारी तथा आम जनमानस उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button