मुंबई:रेडिमिक्स सिमेंट प्लांट बंद करने के लिये स्वाभिमानिक सेवा संस्था ने खोला मोर्चा
रेडिमिक्स सिमेंट प्लांट बंद कराने के लिए स्वाभिमानिक सेवा संस्था के नेतृत्व मे विभिन्न समाजसेवी ,संगठन के लोग ,राजनीतिक पार्टी कार्यकर्ता व स्थानिक रहिवासियो सहित अनेको लोगो द्वारा एल विभाग महानगरपालिका का किया गया घेराव।
रिपोर्ट:अजय उपाध्याय
लगातार बढ़ते प्रदूषण को लेकर अब स्वाभिमानिक सेवा संस्था के नेतृत्व मे कमानी सुंदरबाग मुख्य मार्ग पर समीप फिनिक्स माल स्थित आरएमसी सिमेंट प्लांट बंद करने के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। गुरुवार को स्थानिक रहिवासीओ व कार्यकर्ताओ ने एल विभाग मनपा का घेराव करते हुए आरएमसी प्लांट बंद करने की मांग की जिससे प्रदूषण नियंत्रित हो सके उक्त मांग के पूरी नहीं होने पर संस्था के संस्थापक अध्यक्ष संजय दिनानाथ तिवारी ने उग्र आंदोलन की बात कही है।
10 वर्षो से अवैध तरिके से चल रहे आरएमसी सिमेंट प्लांट के चलते कमानी सुंदरबाग संजय नगर में प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है। बावजूद उसके प्रदूषण की रोकथाम को लेकर न तो पर्यावरण विभाग गंभीर है, और न ही एल विभाग मनपा के प्रशासनिक अधिकारी। आलम तो यह है कि दिनोदिन बढ़ रहे प्रदूषण के चलते कमानी सुंदरबाग संजय नगर के आमलोगों को श्वास संबंधी बीमारियों का भी सामना करना पड़ रहा है। लगातार बढ़ रही इसी समस्या को लेकर संजय दिनानाथ तिवारी और अखिलेश तिवारी के नेतृत्व में एल विभाग मनपा का घेराव किया गया था।
इससे पहले उक्त अवैध रेडिमिक्स सिमेंट प्लांट बंद करने के लिये स्वाभिमानिक सेवा संस्था के अध्यक्ष संजय दिनानाथ तिवारी ने दिनांक -22-11-2023 को मनपा एल विभाग सहायक आयुक्त धनाजी हेर्लेकर को लिखित रूप मे शिकायत पत्र सादर किये थे और आरएमसी प्लांट को बंद करने की मांग की थी । और अगर रेडिमिक्स सिमेंट प्लांट बंद नही किया गया तो दिनांक -14-12-2023 को संजय नगर बिट चौकी से मनपा एल विभाग महानगरपालिका पालिका तक मोर्चा निकाला जायेगा यह बात कही थी मगर मनपा एल विभाग द्वारा अब तक कोई ठोस कारवाई हुयी नही है
इसलीये स्वाभिमानिक सेवा संस्था के नेतृत्व में विभिन्न समाजसेवी संगठन के लोग राजनीतिक पार्टियों के लोग स्थानिक रहिवासिओ सहित एल विभाग मुंबई महानगर पालिका कार्यालय पर आरएमसी प्लांट जल्द बंद हो इस तरह की मांग को लेकर मोर्चा निकाला गया.
इस दौरान संजय तिवारी ने स्थानिक कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि आरएमसी सिमेंट प्लांट के बढ़ते प्रदूषण से सुंदरबाग के रहिवासियो के जनजीवन पर इसका दुष्प्रभाव पड़ रहा है। प्रदूषण जनित बीमारियां तेजी से बढ़ी है। सांस की बीमारी की वजह ह्रदय फेफड़े क्षतिग्रस्त हो रहे है। मनपा एल विभागीय कार्यवाही के अभाव की वजह से आरएमसी सिमेंट प्लांट का प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है। और स्थानिक आम रहिवासियो की मुश्किले बढ़ती जा रही है। इस मोर्चा को सफल बनाने मे मनसे नेता महेंद्र भानुशाली ,अखिलेश तिवारी , स्थानिक पत्रकार पवन पाठक, एनसीपी नेता ,कुतुब आलम शाह ,सबरे आलम,दीनदयाल राय , मोजम सहित अनेको कार्यकर्ता व स्थानिक रहिवासीओ ने एल विभाग महानगरपालिका का घेराव किया।