आजमगढ़ जेल अधीक्षक आदित्य कुमार सिंह निलंबित, 52 लाख रुपये की वित्तीय अनियमितता का आरोप

Azamgarh Jail Superintendent Aditya Kumar Singh suspended for financial irregularities worth Rs 52 lakh

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय

आजमगढ़ जिला कारागार के अधीक्षक आदित्य कुमार सिंह को शासन ने गंभीर वित्तीय अनियमितताओं, शिथिल पर्यवेक्षण और कर्तव्यों के सही निर्वहन में लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया है। निलंबन के बाद उन्हें मुख्यालय कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं, उत्तर प्रदेश, लखनऊ से संबद्ध किया गया है।जानकारी के अनुसार, जेल का सरकारी खाता अधीक्षक के नाम से संचालित होता था, जिससे जेल में कार्यरत कैदियों को भुगतान किया जाता था। जांच में सामने आया कि इस खाते से 52 लाख 85 हजार रुपये की धोखाधड़ी की गई।अपर महानिरीक्षक कारागार धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि जनवरी 2024 से 10 अक्टूबर 2025 के बीच केनरा बैंक, जिला कारागार आजमगढ़ के खाते से विभिन्न चेकों के माध्यम से यह धनराशि अवैध रूप से निकाली गई। प्राथमिक जांच में अधीक्षक आदित्य कुमार सिंह को इस वित्तीय अनियमितता के लिए प्रथमदृष्टया उत्तरदायी पाया गया, जिसके चलते उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। इस मामले में शामिल चार आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इनमें दो पूर्व कैदी रामजीत यादव और शिवशंकर यादव उर्फ गोरख, तथा जेल के वरिष्ठ लेखाधिकारी मुशीर अहमद और चौकीदार अवधेश कुमार पांडेय शामिल हैं। प्रशासन अब इस प्रकरण की विस्तृत जांच कर रहा है ताकि जेल खाते से हुई इस बड़ी वित्तीय गड़बड़ी के सभी पहलुओं का खुलासा किया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button