Azamgarh news:अब्दुल्लाह शेख ने की अनूठी पहल, मखदूमपुर में शुरू होगा निशुल्क स्वास्थ्य सेवा केंद्र ‘इकरा क्लीनिक’

Social Worker Abdullah Sheikh Takes a Big Step in Makhdoompur- Free Treatment and Medicines at Newly Announced “Ikra Clinic”

 प्रमुख बिजनेसमैन व समाजसेवी अब्दुल्लाह शेख

हिन्द एकता टाइम्स परिवार, नेशनल इंडस्ट्रीज के मालिक एवं क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी अब्दुल्लाह शेख और अब्दुर रहमान शेख के जनसेवा कार्यों की दिल की गहराइयों से प्रशंसा करता है।अपने गांव मखदूमपुर में निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से “इकरा क्लीनिक” की स्थापना कर उन्होंने समाजसेवा की एक मिसाल पेश की है।हिन्द एकता टाइम्स इस नेक पहल का हार्दिक स्वागत करता है और अब्दुल्लाह शेख व अब्दुर रहमान शेख के शिक्षा, स्वास्थ्य और समाज कल्याण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों को अपना पूर्ण समर्थन और सम्मान प्रदान करता है।

आजमगढ़। विकासखंड मोहम्मदपुर के मखदूमपुर गांव में उस समय खुशी की लहर दौड़ गई जब गांव के ही प्रसिद्ध समाजसेवी एवं नेशनल इंडस्ट्रीज के मालिक अब्दुल्लाह शेख ने गांव में “इकरा क्लीनिक” के नाम से एक आधुनिक अस्पताल खोलने की घोषणा की। इस क्लीनिक में मरीजों को निशुल्क इलाज और दवा उपलब्ध कराई जाएगी।समाजसेवी अब्दुल्लाह शेख ने बताया कि अब गांव के मरीजों को इलाज के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

 बिंद्रा बाजार के मशहूर डॉक्टर वसीम अहमद वीडियो

उन्होंने कहा हमारे गांव के लोग अब अपने ही गांव में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा पाएंगे।डॉक्टर वसीम से बात हो चुकी है और वह सप्ताह मे 6 दिन शाम 7 से 9 बजे तक नियमित रूप से मखदूमपुर के इकरा क्लीनिक में बैठेंगे और मरीजों का इलाज करेंगे शुक्रवार को अस्पताल में बंदी रहेगी।उन्होंने आगे कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मैं अपनी कर्मभूमि, अपने गांव के लोगों की सेवा कर पा रहा हूं। मेरा उद्देश्य यही है कि किसी को इलाज या दवा के लिए दूर न जाना पड़े। अब्दुल्लाह शेख के इस सराहनीय निर्णय से गांव के साथ-साथ क्षेत्र में एक चर्चा का विषय बनी है और लोग उनके इस निर्णय की काफी सराहना कर रहें है। उनके भाई अब्दुल रहमान शेख भी समाजसेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। दोनों भाई शिक्षा, स्वास्थ्य और समाज कल्याण के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रहे हैं।अब्दुल्लाह शेख न केवल एक सफल व्यवसायी हैं, बल्कि गरीबों और जरूरतमंदों के “मसीहा” के रूप में भी जाने जाते हैं। वे क्षेत्र में शिक्षा के प्रसार, बच्चों और युवाओं को जागरूक करने, तथा आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की मदद करने में सदैव अग्रणी रहते हैं।गांव और क्षेत्र के लोगों का कहना है की अब्दुल्लाह शेख और अब्दुल रहमान शेख जैसे समाजसेवी ही असल में समाज के सच्चे प्रेरणास्त्रोत हैं। उनके कदम से न केवल मखदूमपुर गांव बल्कि आसपास के क्षेत्रों के लोग भी लाभान्वित होंगे।इकरा क्लीनिक का यह कदम निश्चय ही क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक नई शुरुआत साबित होगा। इस संदर्भ में डॉक्टर वसीम अहमद ने बताया की बुधवार से निशुल्क स्वास्थ्य व्यवस्था शाम 7:00 बजे से 9:00 बजे तक शुरू हो जाएगी जिसमें सभी प्रकार का इलाज व दवा का वितरण निशुल्क किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button