आजमगढ़ में आरबीआई की पहल-एमएसएमई वित्तपोषण पर 69 बैंकर्स ने लिया प्रशिक्षण
RBI initiative in Azamgarh – 69 bankers undergo training on MSME financing

Azamgarh:भारतीय रिज़र्व बैंक, लखनऊ कार्यालय द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम क्षेत्र के वित्त पोषण के लिए आज़मगढ़ एवं मऊ जनपद के बैंकर्स की क्षमतावर्धन पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन दिनांक 14 एवं 15 अक्तूबर 2025 को आज़मगढ़ में किया गया जिसमें विभिन्न बैंकों से 69 बैंकर्स ने भाग लिया।इस कार्यशाला का उद्घाटन श्रीमती सोनाली दास, महाप्रबंधक, भारतीय रिज़र्व बैंक, लखनऊ, द्वारा किया गया। कार्यशाला में श्री सुनील कुमार दास, उप महाप्रबंधक, भारतीय रिज़र्व बैंक, लखनऊ, यूनियन बैंक, भारतीय स्टेट बैंक एवं उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। सोनाली दास ने प्रतिभागियों को देश के विकास में एमएसएमई वित्तपोषण का महत्व और एमएसएमई क्षेत्र को सशक्त बनाने में बैंकरों की भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने उपस्थित बैंकर्स से कार्यशाला का लाभ उठाने का आग्रह किया। इस कार्यशाला में भारतीय रिज़र्व बैंक के अधिकारियों एवं अतिथि व्याख्याताओं द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम से संबंधित विभिन्न विषयों पर ज्ञानवर्धक सत्र आयोजित किए गए।



