Azamgarh encounter:आजमगढ़ में पुलिस और लुटेरों में मुठभेड़,एक बदमाश गोली लगने से घायल

Encounter between police and robbers in Azamgarh, one criminal injured by bullet

आजमगढ़ बरदह थाने की पुलिस टीम के साथ हुई मुठभेड़ में लूट का अभियुक्त घायल/गिरफ्तार-थाना बरदह क्षेत्रान्तर्गत ग्राम हदिसादयालुपर नहर पुलिस टीम के साथ हुई मुठभेड़ में 01 अभियुक्त के दाहिने पैर मे लगी गोली। घायल अभियुक्त आनन्द यादव पुत्र राम सकल यादव ग्राम चिटको थाना चन्दवक, जनपद जौनपुर को आज शाम करीब 20:10 बजे पुलिस हिरासत में लेकर, गम्भीर हालत में ईलाज हेतु सीएचसी बरदह ले जाया गया जहाँ डाक्टरों द्वारा जिला अस्पताल आजमगढ रेफर किया गया।अभियुक्त आनन्द उपरोक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा .315 बोर, 01 अदद जिंदा कारतूस .315 बोर, 01 अदद खोखा कारतूस .315 बोर व घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटर साईकिल हीरो स्पेलेण्डर काले रंग की, 6300/- रूपये व एक अदद मोबाईल डकैती का व सम्बन्धित मु0अ0सं0 306/2025 धारा 310(2)/317(3)/61(2) बी.एन.एस. थाना बरदह थाना बरदह ,जनपद आजमगढ व 1050/-रुपये सम्बन्धित मु0अ0सं0 316/2025 धारा 305/317(2) बीएनएस थाना देवगांव , जनपद आजमगढ।वादी पतिराम प्रजापति पुत्र नन्दलाल प्रजापति निवासी ग्राम सकरामऊ थाना बरदह ने सूचना दी थी कि उसका पुत्र दीपक प्रजापति, जो गौरा बादशाहपुर में ग्राहक सेवा केंद्र चलाता है, केंद्र से लगभग ₹1,50,000 लेकर घर लौटते समय दुर्गापुर पुलिया के पास दो बाइकों पर सवार चार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसका बैग लूट लिया गया। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 373/24 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया ।घटना की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए घटना के शीघ्र अनावरण एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी/बरामदगी हेतु पुलिस टीमों का गठन कर,निर्देश दिया गया।

गठित टीमों द्वारा घटना स्थल से साक्ष्य संकलन,तकनीकी जानकारी के माध्यम से अनावरण व गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास करते हुए दिनांक 17.10.25 को मुखबिर की सुचना पर अभियुक्तगण 1.आशुतोष सिंह पुत्र संजीव सिंह, निवासी सिधौना मानिकपुर, थाना मेहनाजपुर, आजमगढ़, 2. गौरव जायसवाल पुत्र हरिलाल, निवासी सकटही, थाना चन्दवक, जनपद जौनपुर, 3. विपिन यादव पुत्र राजपत यादव, निवासी सकरामऊ, थाना बरदह, जनपद आजमगढ़ को रामपुर पुलिया के पास से समय 02:10 बजे गिरफ्तार किया गया। जिनके बयान के आधार पर अभियुक्तगण. 1. संदीप यादव पुत्र रामजीत यादव ग्राम चिटको थाना चन्दवक, जौनपुर, 2. शिवम उर्फ पग्गू यादव पुत्र मगरु यादव ग्राम मडही थाना चन्दवक , जौनपुर 3. आनन्द यादव पुत्र राम सकल यादव ग्राम चिटको थाना चन्दवक, जनपद का नाम प्रकाश में आया तथा मुकदमा उपरोक्त को धारा 310(2)/317(3)/61(2) बी.एन.एस. में तरमीम किया गया। अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी व पुलिस उपमाहनिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र आजमगढ़ के निर्देशन में वाँछित/ईनामिया अभियुक्तगण गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे कि इसी क्रम में शुक्रवार की रात को मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति जो थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 306/24 धारा 310(2)/317(3)/61(2) बी.एन.एस. मे वाँछित है जो राजेपुर हदिशा दयाल नहर से असवनिया की तरफ आने वाला है, आनन्द बहुत ही शातिर किस्म का अपराधी है, सर्तक रहियेगा उसके पास अवैध असलहा हो सकता है, उक्त सूचना पर विश्वास कर हदिसा दयालपुर नहर पर पहुँचकर सिखलाये गये तरीके से हदिसादयालपुर नहर पुलिया से कुछ दूरी पर अभियुक्त को घेर लिया गया। अभियुक्त द्वारा अपने आप को घिरता देख, जान से मारने की नियत से पुलिस पर फायर कर दिया गया। जिसे पुलिस द्वारा कई बार आत्मसमर्पण हेतु चेतावनी दी गई। लेकिन जब वह नहीं माना तो आत्मरक्षार्थ पुलिस वालों द्वारा फायर किया गया। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा जबाबी फायरिंग में हुई, मुठभेड़ में डकैती के अभियोग से संबंधित प्रकाश में आये अभियुक्त आनन्द यादव पुत्र राम सकल यादव ग्राम चिटको थाना चन्दवक, जनपद के दाहिने पैर मे एक गोली लगी है, जिसे ईलाज हेतु सीएचसी बरदह भेजवाया गया, जहाँ डाक्टर द्वारा उसे जिला अस्पताल आजमगढ रेफर कर दिया गया ।घायल/गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि मैं और मेरे अन्य साथी मिलकर दिनांक 17.10.25 की रात्रि में ग्राम दुर्गापुर पुलिया के पास जनसेवा केन्द्र चलाने वाले से रुपया सहीत उसका बैग व मोबाइल लूट लिये थे। तथा देवगांव में एक मन्दिर से चोरी किये थे। अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button