Mau News:कंपोजिट विद्यालय माउरबोझ मेविज्ञान प्रदर्शनी और पोस्टर प्रतियोगिता: नवाचार और सृजनशीलता का शानदार संगम।
घोसी। मऊ।राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी, भारत वाराणसी चैप्टर और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय माऊरबोझ-घोसी में 18 अक्टूबर 2025 को विज्ञान का एक अनोखा पर्व मनाया गया। विद्यालय परिसर में आयोजित “विज्ञान प्रदर्शनी एवं पोस्टर प्रतियोगिता” ने विद्यार्थियों, शिक्षकों और स्थानीय समुदाय के बीच वैज्ञानिक सोच और नवाचार की ज्योति प्रज्वलित कर दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ एनएएसआई वाराणसी चैप्टर के सचिव, डॉ. पी.सी. अभिलाष, एसोसिएट प्रोफेसर बी.एच.यू. द्वारा मां सरस्वती की पूजा-अर्चन के साथ हुआ। इस विशेषज्ञ टीम के साथ डॉ आर. एस. मीणा एसोसिएट प्रोफेसर, डॉ राजन चौरसिया असिस्टेंट प्रोफेसर तथा पी.एच.डी.स्कॉलर अमित कुमार बुंदेला एवं आशीष पांडेय शामिल रहे। इस अवसर पर छात्रों में आत्मविश्वास संवर्धन के लिए प्रतिबद्ध टीम बाल न्यूज सेंटर के कॉर्डिनेटर रामप्रभाव सिंह, विद्यालय प्रबंध समिति से गुलाबी देवी, रामजन्म चौरसिया आदि की मौजूदगी के साथ विद्यालय परिवार की उपस्थिति ने समारोह को और भी गरिमामय बना दिया।
प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने अपने कौशल और रचनात्मकता का अद्भुत प्रदर्शन करते हुए विविध वैज्ञानिक सिद्धांतों पर आधारित आकर्षक मॉडल, प्रयोग और रंग-बिरंगे पोस्टर प्रस्तुत किए। हर कक्षा की झलक विज्ञान के नए विचारों और बच्चों की जिज्ञासा से भरी थी। दर्शकों ने इन नवाचारों की खुलकर सराहना की।
प्रतियोगिता में छात्रों ने ‘विज्ञान को जीवन से जोड़ने’ की अद्भुत समझ दिखाई। चाहे वह पर्यावरण संरक्षण पर आधारित प्रोजेक्ट हो या नवीकरणीय ऊर्जा पर रचनात्मक विचार — हर प्रस्तुति में एक नई सोच और वैज्ञानिक दृष्टिकोण झलक रहा था।
इस पूरे आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक चेतना, नवाचार की भावना और खोज की प्रवृत्ति को प्रोत्साहित करना था, जो पूर्ण रूप से सफल रहा।
यह आयोजन केवल एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि विज्ञान के प्रति प्रेम, जिज्ञासा और सृजनशीलता का उत्सव बन गया। इसने निश्चित रूप से क्षेत्र में वैज्ञानिक सोच की नई लहर पैदा की है, जो भविष्य में अनेक नवीन आविष्कारों और विचारों की प्रेरणा बनेगी। इस भव्य कार्यक्रम के समापन अवसर पर टीम माऊरबोझ की तरफ से विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा वैज्ञानिक दृष्टिकोण के प्रति छात्रों में एक नवीन उर्जा संचार के लिए सभी अतिथियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।