Mau News:पूर्वोत्तररेलवे, मण्डलवाराणसी द्वारा दीपावली, छठपूजा पर विशेष ट्रेन के साथ यात्रियों के लिए विशेष सुविधा।

मऊ।वाराणसी। भारतीय रेलवे के साथ- साथ पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पूजा विशेष ट्रेनों के माध्यम से आगामी दीपावाली एवं छठ त्यौहारों में यात्रियों की यात्रा सुगम बना रहा है। यात्रियों की बढ़ती संख्या के अनुरूप रिकॉर्ड संख्या में विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इन ट्रेनों के संचलन से मार्गवर्ती स्टेशनों के यात्रियों को जाने/आने में काफी सुविधा हो रही है।
उक्त जानकारी देते हुए जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि रेल मंत्री एवं जीएम के साथ मण्डल रेल प्रबंधक के निर्देश के क्रम में छठ पर्व पर रेल यात्रियों की सुविधा हेतु कल 22 अक्टूबर,2025 को वाराणसी मंडल से निम्नलिखित पूजा विशेष गाड़ियों का संचलन किया जायेगा*
प्रत्येक बुधवार को छपरा से चलने वाली गाड़ी सं-07651 जलना-छपरा विशेष गाड़ी 22 अक्टूबर,2025 को छपरा से 23:35 बजे वाया बलिया,गाजीपुर सिटी,बनारस चलाई जाएगी ।
प्रत्येक बुधवार एवं बृहस्पतिवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी सं-01051 लोकमान्य तिलक टर्मिनस -बनारस विशेष गाड़ी 22 अक्टूबर,2025 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12:15 बजे वाया प्रयागराज,वाराणसी चलाई जाएगी ।
प्रत्येक बुधवार को कोलकाता से चलने वाली गाड़ी सं-05048 कोलकाता -बनारस विशेष गाड़ी 22 अक्टूबर,2025 को कोलकाता से 08:25 बजे वाया छपरा,बलिया,गाजीपुर सिटी,वाराणसी चलाई जाएगी ।
प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को गोरखपुर से चलने वाली गाड़ी सं-03132 गोरखपुर-सियालदह विशेष गाड़ी 22 अक्टूबर,2025 को गोरखपुर से 13:00 बजे वाया देवरिया सदर,सीवान एवं छपरा चलाई जाएगी ।
प्रत्येक बुधवार को मऊ से चलने वाली गाड़ी सं-05064 मऊ-कोलकाता विशेष गाड़ी 22 अक्टूबर,2025 को मऊ से 13:30 बजे वाया बेल्थरा रोड,भटनी,भाटपाररानी,मैरवां चलाई जाएगी ।
प्रत्येक बुधवार को डिब्रूगढ से चलने वाली गाड़ी सं-05978 डिब्रूगढ-गोरखपुर विशेष गाड़ी 22 अक्टूबर,2025 को डिब्रूगढ से 09:10 बजे वाया छपरा,सीवान,देवरिया सदर चलाई जाएगी ।
प्रतिदिन पटना से चलने वाली गाड़ी सं-03215 पटना- थावे विशेष गाड़ी 22 अक्टूबर,2025 को पटना से 12:10 बजे वाया मसरख,दिघवा दुबौली,सिधवलिया,गोपालगंज चलाई जाएगी ।
प्रतिदिन थावे से चलने वाली गाड़ी सं-03216 थावे-पटना विशेष गाड़ी 22 अक्टूबर,2025 को थावे से 18:25 बजे वाया गोपालगंज,सिधवलिया, ,दिघवा दुबौली,मसरख चलाई जाएगी ।
 प्रतिदिन पाटलिपुत्र से चलने वाली गाड़ी सं-05297 पाटलिपुत्र-बलिया विशेष गाड़ी 22 अक्टूबर,2025 को पाटलिपुत्र से 08:15 बजे वाया छपरा,गौतमस्थान,मांझी,सहतवार चलाई जाएगी ।
प्रतिदिन बलिया से चलने वाली गाड़ी सं-05298 बलिया- पाटलिपुत्र विशेष गाड़ी 22 अक्टूबर,2025 को बलिया से 13:00 बजे वाया सहतवार,मांझी, गौतमस्थान,छपरा चलाई जाएगी ।
छठ पर्व पर रेल यात्रियों की सुविधा हेतु वाराणसी मंडल के छपरा एवं बनारस रेलवे स्टेशनों पर अस्थाई यात्री आश्रय स्थल एवं पैसेंजर होल्डिंग एरिया बनाये गये हैं जिनमें यात्रियों हेतु सभी सुविधाएं यथा विद्युत प्रकाश,पंखों,शुद्ध पेय जल,मोबइल यूटीएस टिकटिंग,प्राथिमक चिकित्सा एवं गाड़ियों की जानकारी तथा आवश्यक सूचनाओं की जानकरी के लिए जन सम्बोधन स्पीकर्स एवं वीडियो पैनलों के समुचित प्रबंध किया गया है । सर्कुलेटिंग एरिया को वाहन फ्री रखने हेतु व्यापक प्रबंध किये गये है, जिससे त्यौहारों के समय यात्रियों का आवागमन आसान हो सके।
बनारस,सीवान,मऊ,बलिया एवं छपरा जं स्टेशन के साथ-साथ वाराणसी कंट्रोल रूम किसी भी आपात स्थिति को सम्भालने के लिए अधिकारियों एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षकों द्वारा छठ पर्व के दौरान आने-जाने वाले यात्रियों की पूर्ण निगरानी करने के साथ ही उनके द्वारा स्टेशन की सभी गतिविधियों की सघन मॉनिटरिंग की जा रही है । संरक्षा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाए रखने,पहले से प्लेटफार्म निर्धारित रखने, ए टी वी एमे/एम यू टी एस का उपयोग बढ़ाने,फुट ओवर ब्रिजों व् एक स्थान पर भीड़ एकत्रित होने से रोकने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये हैं तथा पर्याप्त संख्या में रेलवे सुरक्षा बल (आर.पी.एफ.) के जवानों को लगाया गया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button