Azamgarh news:26 अक्टूबर 2025 स्पर्श प्रणाली से भुगतान प्रक्रिया में आई पारदर्शिता एवं गति

October 26, 2025 The Sparsh system has brought transparency and speed to the payment process.

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय

आजमगढ़ जनपद में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश के अंतर्गत लागू स्पर्श प्रणाली के माध्यम से जनपद आज़मगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक पारदर्शी, सरल एवं जवाबदेह बनाया जा रहा है। इस प्रणाली के जरिए आशा संगिनियों को उनके प्रोत्साहन राशि एवं विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों में कार्यरत संविदा एवं आउटसोर्सिंग कर्मियों को वेतन का भुगतान सीधे उनके बैंक खातों में ऑनलाइन माध्यम से किया जा रहा है।मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ वर्मा ने बताया कि स्पर्श प्रणाली का मुख्य उद्देश्य वित्तीय लेन-देन में पूर्ण पारदर्शिता स्थापित करना तथा भुगतान प्रक्रिया को समयबद्ध और त्रुटिरहित बनाना है। इससे आशा संगिनियों एवं संविदा कर्मियों को समय पर भुगतान प्राप्त हो रहा है और प्रशासनिक कार्यप्रणाली भी अधिक सुव्यवस्थित हुई है।डाॅ. वर्मा ने जनपद के समस्त अधीक्षकों एवं प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी भुगतान स्पर्श पोर्टल के माध्यम से निर्धारित समयसीमा में पूर्ण किये जाएँ और किसी भी स्तर पर अनावश्यक देरी या तकनीकी त्रुटि न होने पाए।मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि प्रदेश सरकार की यह पहल स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता, विश्वास एवं सुशासन को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है। उन्होंने जनसामान्य से अपील की कि स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या या शिकायत तत्काल संबंधित स्वास्थ्य केंद्र या मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय को अवगत कराएँ, जिससे उसका त्वरित और प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button