Mau News:घोसी में छठपर्व पर सीताकुंड के साथ अन्य पोखरों में जलकुंभी युक्त पानी में व्रती महिलाएं देगी अर्घ्य।
घोसी। मऊ। आस्था का पर्व छठपर्व पर व्रती महिलाएं पवित्र सीताकुंड में जलकुंभी युक्त पानी में ही खड़े हो कर सूर्य भगवान को अर्घ देगी। सीता कुंड के साथ अन्य पोखरों की ठीक से साफ सफाई न होने से लोगों में रोष व्याप्त है। लोगों का कहना है की सफाई की जगह बाह्य सुंदरता, होर्डिंग पर ध्यान दिया गया है।
घोसी नगर में आस्था का पर्व छठपर्व को लेकर व्रती महिलाएं अपने घरों में साफ सफाई के साथ पर्व की तैयारी में लगी है। वही नगर के सीताकुंड, नरोखर पोखरा, बड़ागांव पूर्वी मोहल्ला आदि स्थित पोखरिया की ठीक से साफ सफाई नहीं हो सकी है। सीता कुंड पोखरी में आधे अधूरे सुंदरी करण एवं आधे अधूरे सफाई के चलते पोखरे के अधिकांश भाग में अभी भी जलकुंभी फैली हुई है। यही हाल नरोखर पोखरा आदि की हैं।जहां व्रती महिलाएं सोमवार को डूबते सूर्य को एवं मंगलवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ देकर छठ पूजा की समाप्ति करेगी। महिलाएं गंदगी के बीच अर्घ देने को बाध्य रहेगी। सीताकुंड पोखरे की बाहरी दिवाल एवं बाहर तो सुंदरीकरण खूब चर्चा में है। नगर के समाजसेवी अरविंदपाण्डेय, शिक्षक मनोजसिंह, समाजसेवी एवं नेता जीतू मद्धेशिया, आदि ने सीताकुंड के साथ अन्य पोखरों जहां छठ पूजन किया जायेगा की ठीक से साफ सफाई न हो ने से महिलाएं गंदे पानी में उतर कर अर्घ देने को बाध्य हो गी। आरोप लगाया कि जिस तरह से पोखरियों के बाहरी दीवारों का रंग रोगन के साथ स्वच्छता आदि का प्रचार के साथ होर्डिंग आदि लगा कर संदेश दिया गया है, उसी तरह पोखरों की ठीक ढंग से सफाई किया जाता तो हजारों व्रती महिलाएं आशीर्वाद देती। लोगों ने अधिकारियों से मांग किया है कि तत्काल सीताकुंड आदि पोखरियों को साफ करने के साथ घाटों की ठीक से सफाई करने का निर्देश अधिकारी को दिया जाय। इस सम्बन्ध में एसडीएम अशोककुमार सिंह ने बताया कि छठ पूजन को लेकर साफ सफाई आदि का निर्देश ई ओ को दिया गया है।



