Deoria news, घर आए सीआरपीएफ के जवान की अचानक तबियत बिगड़ी दवा के लिए ले जाते समय रास्ते में हुई मौत
घर आए सीआरपीएफ के जवान की अचानक तबियत बिगड़ी दवा के लिए ले जाते समय रास्ते में हुई मौत।
देवरिया।
बरहज तहसील क्षेत्र के ग्राम लहछुआ, निवासी सीआरपीएफ के जवान अमरजीत कुमार पुत्र रमाशंकर प्रसाद जो केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में हवलदार पद पर छत्तीसगढ़ के सुकमा में तैनात थे दीपावली के अवसर पर घर पर आए हुए थे अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई परिवार के लोगों द्वारा उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सक ने उन्हें रेफर कर दिया मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई उनके छोटे भाई चिंतामणि भी सीमा सुरक्षा बल में कार्यरत हैं



