Deoria news, श्री कृष्ण जन्म महोत्सव की कथा झूम उठे श्रद्धालु
श्री कृष्ण जन्मोत्सव की कथा सुन झूम उठे श्रद्धालु।
देवरिया।
रुद्रपुर पकड़ी बाजार क्षेत्र के सेहुङा ग्राम सभा में चल रहे श्रीमद् भागवत महापुराण कथा यह चतुर्थ दिवस पर डॉक्टर मनमोहन मिश्रा ने कहा श्रद्धालुओं को कथा का रसपान कराते हुए भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव की चर्चा की उन्होंने कहा कि जब भगवान श्री कृष्णा को धरा धाम पर आना हुआ तो कंस के कारागार में वासुदेव और देवकी को , चतुर्भुज रूप में दर्शन देकर अपने आने का संदेश दे दिया भगवान के इस अलौकिक झांकी को देखकर वासुदेव और देवकी एक तक निहारते रह गए भगवान श्री कृष्ण ने बाल रूप में अपने को परिवर्तित कर देवकी की गोद में आए अद्भुत बालक को देखकर वासुदेव और देवकी के मन में बालक के प्राण बचाने की चिंता सताने लगी भगवान की कृपा से जेल के सारे दरवाजे खुल गए वीडियो और हथकड़ी टूट गई पहरेदार सो गए और वासुदेव ने भगवान कृष्ण को सूप में रखकर जमुना पार नंद बाबा के वहां पहुंचा दिया और वहां से कन्या को वापस लेकर कंस के कारागार में पहुंच गए भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव पर मांगलिक गीत भी प्रस्तुत किए गए ।इस अवसर पर अजय दुबे आचार्य गोविंद तिवारी पंडित गोविंद मिश्रा धनेश पांडे आदित्य दुबे सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।



