Deoria news:ग्राम पंचायत सोनाड़ी में नहीं हुए, छठ पूजा पर साफ सफाई
ग्राम पंचायत सोनाड़ी में नहीं हुए छठ पूजा पर साफ सफाई
देवरिया ।
छठ पूजा की तैयारियां तेज हो गई हैं। घाट पर साफ-सफाई और बेदी की रंगाई का काम शुरू हो गया है लेकिन देवरिया जनपद के भलुअनी ब्लाक में स्थित सोनाड़ी गांव में अभी कोई सफ़ाई कार्य नहीं हुआ है । जिसका आज वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ग्रामीण युवाओं अंकित सिंह शिवांश प्रताप सिंह सचिन सिंह मंटू भोला रंजीत नथुनी आदि का आरोप है कि कोई भी अधिकारी जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं हो रहा है । सफाई कर्मी उसी गांव का होने से इस प्रकार की समस्या आ रही है। भलुअनी के एडीओ पंचायत और बी. डी.ओ. के भी ग्रामीणों के बात चित का रिकॉर्डिंग वायरल हो रहा है।



