Mau News:तीनदिन पहले ननिहाल आए युवक का शव थोड़ी दूर खेत में मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई।
घोसी । मऊ l क्षेत्र के उम्मरपुर गांव में रविवार को एक युवक का शव खेत में फसल के बीच मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान रमाकांत यादव (23 वर्ष) पुत्र राधेश्याम यादव उर्फ लुटावन निवासी जामडीह के रूप में हुई।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक तीन दिन पूर्व अपनी मां राधिका देवी के साथ ननिहाल उम्मरपुर नाना के मरने पर अंगना करने के लिए आया था। गुरुवार की दोपहर करीब 11 बजे उसने घर पर बाइक की चाबी देकर यह कहकर चला गया कि शौच करने जा रहा है। देर शाम तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला।
तीसरे दिन सुबह ग्रामीणों ने खेत में एक युवक का शव पड़ा देखा तो गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे तो मृतक की पहचान रमाकांत यादव के रूप में हुई।
घटना की जानकारी मिलते ही चौकी कोतवाल प्रमेंद्रकुमारसिंह बोझी चौकी प्रभारी आदि के साथ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मृतक के परिवार में मां राधिका देवी, भाई साधु, और बहन सीमा का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन युवक की मौत को संदिग्ध मान रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाल प्रमेन्द्रकुमारसिंह ने बताया कि पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। प्राप्त रिपोर्ट पर कार्यवाही होगी।



