Azamgarh news :मुखबिर की सूचना पर वांछित वाहन चोर हुआ गिरफ्तार
मुखबिर की सूचना पर वांछित वाहन चोर हुआ गिरफ्तार

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
उ0नि0 लवकुश कुमार मय हमराह का0 शिवम शर्मा, विरेन्द्र कुमार, सुमित कुमार राव के दिनांक 8. 8.2025 चेकिंग के दौरान वाहन चोर उपेन्द्र उर्फ सोनू यादव पुत्र रामवृक्ष यादव निवासी ग्राम जमील मोहम्मदपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ को वाहन के साथ पकड़ा गया था। उसे मु0अ0स0 251/25 धारा 317(2) बीएनएस में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
उक्त मुकदमे में वांछित अभियुक्त विरेंद्र कुमार पुत्र रामप्रताप निवासी सवरुपुर रामपुर थाना जीयनपुर फरार चल रहा था, जिसकी सक्रिय तलाश की जा रही थी।
उ0नि0 प्यारे राम मय हमराह हे0का0 गांधी यादव, का0 स्वातेश कुमार व का0 अतुल सिंह यादव थाना हाजा से प्रस्थान कर चेकिंग एवं संदिग्ध व्यक्ति/वाहन तलाश के लिए कस्बा बिलरियागंज पर तैनात थे। मुखबिर की सूचना मिली कि अभियुक्त विरेंद्र कुमार अपने घर पर मौजूद है। सूचना पर विश्वास करके टीम अभियुक्त के घर पहुँची और थोड़ी दूरी पर ही मुखबिर के इशारे से अभियुक्त की पहचान की। पुलिस कर्मियों ने घेराबंदी कर आरोपी को दिनांक 26.10.2025, समय 11:30 बजे ग्राम सवरुपुर रामपुर से गिरफ्तार किया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।



