Mau News:एसडीएम अशोककुमारसिंह ने घोसी व दोहरीघाट में छठघाटों का किया निरीक्षण, निर्देश के चलते हुई सफाई
घोसी। मऊ। छठ पर्व को लेकर सोमवार को एसडीएम घोसी अशोक कुमार सिंह ने रविवार को प्रकाशित ख़बरों का संज्ञान पर दिए निर्देश के प्रकाश में घोसी स्थित सीताकुंड एवं नरोखरपोखरे पर बने छठ घाटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने घाटों की सफाई, प्रकाश व्यवस्था एवं सुरक्षा इंतज़ामों को लेकर नगर पालिका के ईओ को आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर बीजेपी क्षेत्रीय मंत्री सुनील गुप्ता, राजस्व निरीक्षक मतीन खान, लेखपाल गौरव राय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
एसडीएम अशोक कुमार सिंह ने प्रकाशित ख़बरों को संज्ञान में लेते हुए रविवार को ईओ घोसी , अमिला, दोहरीघाट को लिखित निर्देश दिया था। सोमवार को घोसी नगर स्थित सीताकुंड, नरोखर पोखरा आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण में संतोष व्यक्त किया। एसडीएम अशोककुमारसिंह ने कहा कि छठ पर्व आस्था और श्रद्धा का पर्व है, इसलिए श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी घाटों पर साफ-सफाई, समुचित प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग तथा सुरक्षा के पर्याप्त इंतज़ाम सुनिश्चित किए जाएँ। उन्होंने नगर पंचायत व संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए । श्रद्धालु महिलाओं को कोई असुविधा न हो।
वहीं एसडीएम ने दोहरीघाट स्थित रामघाट पर बने छठ घाट का भी जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को समय से सभी तैयारियाँ पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष विनय जायसवाल, राजस्व निरीक्षक मतीन खान, लेखपाल गौरव राय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।



