Mau News:बंद घर का तालातोड़ कर चोरों ने की लाखों की चोरी।

घोसी ।मऊ ।हलधरपुर थाना क्षेत्र की मुबारकपुर ग्राम पंचायत में सेवानिवृत शिक्षक विजेंद्र त्रिपाठी के घर सोमवार की रात्रि चोरों ने मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर₹15 हजार नकद एवं लाखों की कीमती आभूषण लेकर फरार हो गए घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकार मधुबन , थानाध्यक्ष हलधरपुर चौकी प्रभारी रतनपुरा , एवं फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और जांच की पुलिस को दी गई तहरीर में उन्होंने सोने का एक जोड़ी झाला, सोने की दो अंगूठी सोने का लॉकेट दो , चांदी का चार जोड़ा कड़ा चांदी की करधनी एक अदद , सोने की सीकडी एक, चांदी का पायल दो जोड़ी चांदी के पांच सिक्के चांदी की 10 अदद बिछिया 5 पीस नाक की कील जो अलमारी में रखा था उसे चोरों ने अलमारी तोड़कर निकाला विजेंद्र त्रिपाठी मुबारकपुर ग्राम पंचायत में लखनऊ बलिया मार्ग पर विगत कई वर्षों से आवास बनाकर रहते हैं 25 अक्टूबर को देवरिया अपनी बहू रीति त्रिपाठी जो प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका है यहां छठ का पर्व मनाने के लिए चले गए पूरा परिवार देवरिया चला गया था गेट का बंद ताला देख कर चोरों ने इसी का फायदा उठाते हुए में गेट का ताला तोड़कर चोरी की घटना कौन अंजाम दिया त्रिपाठी के घर चोरी के बाद चोर पिंटू गुप्ता के घर पहुंचे जो त्रिपाठी के घर के बगल में ही स्थित है और पिंटू गुप्ता के घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर चोर अंदर प्रवेश कर गए और एक चोर बाहर छिपा हुआ था सामने की मकान से किसी औरत ने देखा और उसे शक हुआ उसे औरत ने अगल-बगल के लोगों को जैसे ही इस घटना क्रम से अवगत कराने का प्रयास किया स्थिति की नजाकत को भापकर बाहर खड़े चोर ने अंदर के चोरों को भी इसकी सूचना दी और मौके से फरार हो गए चोरी की इस घटना से भय एवं दहशत का माहौल है । पड़ोसियों के द्वारा चोरी की सुचना पाकर बिजेंद्र तिवारी रतनपुरा आए और टुटी आलमारी देख कर हतप्रभ रह गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button