Mau News:घोसीनगर से सटे भावनपुर में चोरों ने डीजे की दुकान से लाखों का सामान किया चोरी, पुलिस जांच में जुटी
घोसी । मऊ।घोसी कोतवाली क्षेत्र के भावनपुर गांव स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल के पास स्थित रवि रॉक डीजे की दुकान से अज्ञात चोरों ने शनिवार रविवार की रात चार लाख से अधिक का सामान दुकान का ताला तोड़ कर चुरा ले गए। इसको लेकर पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया है।
घोसी मझवारा मार्ग पर स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल के पास रवि रॉक डीजे की दुकान में बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये के कीमती डीजे उपकरण गायब कर दिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, भावनपुर निवासी रवि पुत्र प्रकाश की सेंट जेवियर्स स्कूल के पास डीजे व लाइट की दुकान है। शनिवार की रात लगभग सात बजे वह रोज़ की तरह दुकान बंद कर घर चला गया। इसी बीच देर रात अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर उसमें रखी दो पेटी मोबी लाइट, छह बड़ी मशीनें, आठ ट्यूटर, आदि सहित करीब लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया।
रविवार की सुबह जब रवि दुकान पर पहुँचा तो देखा कि ताला टूटा हुआ है और सारा सामान गायब है। घटना की सूचना मिलते ही घोसी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँची और जांच-पड़ताल में जुट गई। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है ताकि चोरो का सुराग मिल सके।
पीड़ित रवि ने रविवार की सुबह अज्ञात चोरों के खिलाफ कोतवाली में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इस सम्बन्ध में कोतवाल प्रमेन्द्रकुमारसिंह ने बताया कि घटना संदिग्ध लग रही है। हर एंगल से जांचोंप्रांत कार्यवाही होगी।



