Mau News: कोतवाल प्रमेन्द्रकुमारसिंह ने क्षेत्र के कबाड़ियों की मीटिंग लेकर दिए आवश्यक निर्देश। चोरी के सामान कदापि न खरीदे।
घोसी। मऊ। घोसी कोतवाली के प्रांगण में कोतवाल प्रमेन्द्रकुमारसिंह ने एसपी के निर्देश पर क्षेत्र के कबाड़ा, पुराने सामान खरीदने एवं बेचने वालों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश देने के साथ उसका जल्द पालन की बात कही।
कोतवाल प्रमेन्द्रकुमारसिंह ने कबाड़ा एवं पुराने सामान खरीदने, बेचने वालों से कहा कि वे किसी भी हालत में चोरी का सामान न खरीदे। जो भी सामान खरीदे उसको एक रजिस्टर बना कर उसमें विवरण को दर्ज करें। जब भी कोई अधिकारी मांगे तो उसके समक्ष रखे। आप सभी जल्द से जल्द अपने दुकान पर सीसीटीवी कैमरों को लगा ले। जिससे दूकान पर आने जाने वालो की गतिविधियां रेकॉर्ड होती रहे। कोतवाल ने यह भी निर्देश दिया कि चोरी का सामान होने का संदेह होने पर पुलिस को तत्काल सूचित करें। कोई भी गतिविधि संदिग्ध लगे तो तुरन्त सूचना दे। आप की सूचना गोपनीय रहे गी।



