Mau News:कोतवालीपुलिस ने एसपी के आदेश पर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर संपत्ति हड़पने के आरोप मे पांच के विरुद्ध दर्ज किया मुकदमा।
घोसी। मऊ। घोसी कोतवाली पुलिस ने एसपी के आदेश एवं मानिक पुर जमीन हाजीपुर निवासी संदीप की तहरीर पर गांव निवासी एक महिला सहित पांच के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में स्व सहदेव के नाम से कूटरचित दस्तावेज तैयार कर संपत्ति हड़पने को लेकर मुकदमा दर्ज किया है।
दर्ज मुकदमे के अनुसार मानिकपुर जमीन हाजीपुर निवासी मुरती देवी दोहरीघाट थाने के मोहम्मदपुर निवासी मतइचौहान एवं अनिल चौहान,टीकरैया निवासी दामोदर चौहान, तथा हरिश्चंद्र नाम पता अज्ञात के साथ मिलकर मेरे परिवार के स्व सहदेव के नाम से फर्जी खुश्की वसीयत फरवरी 2002 बनवाया। मूराती देवी जानते हुए की यह कार्य गलत है। स्व सहदेव की संपत्ति को हड़पने की नियत से गलत तरीके से वसीयत दर्ज कराने की कौशिश किया। यह भी आरोप लगाया कि मुराती देवी व मतई चौहान और उसके गिरोह के आरोपी सदस्य मुझे एवं मेरे परिवार को फर्जी मुकदमे में फंसाने एवं जान से मारने की धमकी दे रहे है। इसी कड़ी में मुराती देवी और उसके हरिश्चंद्र ने 13 अक्टूबर को शाम को प्रार्थी को गाली देने के साथ अंजाम भुगतने की धमकी दिया। कोतवाली पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दिया है।



