आइडियल पत्रकार संगठन भारतवर्ष की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की वार्षिक बैठक नई दिल्ली में संपन्न
The annual meeting of the National Executive of Ideal Journalist Organization Bharatvarsha concluded in New Delhi.

नई दिल्ली:भारतवर्ष के समस्त पत्रकार वर्ग के कल्याण, अधिकार और विकास के लिए समर्पित आइडियल पत्रकार संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली में सफलतापूर्वक संपन्न हुई । गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में राष्ट्रीय स्तर के वरिष्ठ पदाधिकारीगण के अनुभवी मार्गदर्शन में इस बैठक में अनेक समसामयिक विषयों पर गंभीर चर्चा विचारणा एवं निर्णय हुए।बताते चलें कि इस बैठक में संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक पंडित अरुण भारद्वाज स्वयं अपना आशीर्वाद देने उपस्थित रहे , वहीं अपनी गरिमामय उपस्थित से अनुभवी राष्ट्रीय संरक्षक एवं मार्गदर्शक डॉक्टर वीरेंद्र सोनी जी एवं दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार जी ने भी मंच को सुशोभित किया।अपने स्वागत अभिभाषण में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा ने वर्तमान समय के जागृत पत्रकारिता के उद्देश्यों को समय अनुकूल करने की रणनीति बनाने का आह्वान करते हुए सभा का प्रारंभ किया । वहीं वरिष्ठ राष्ट्रीय संरक्षक पंडित अरुण भारद्वाज ने कहा कि संगठन को समसामयिकता का परिचय देते हुए पत्रकारों के सर्वत्तोमुखी कल्याणकारी मार्ग प्रशस्त करना होगा जिससे पत्रकार निर्भीकता पूर्वक निश्चिंतता के साथ अपने कर्तव्य को निभा सके।अपने विस्तृत बौद्धिक उद्बोधन में डॉक्टर वीरेंद्र सोनी ने अनेक मुद्दों पर गहन चर्चा करते हुए एक आदर्श पत्रकार संगठन के 5 वर्षीय दृष्टि एवं कार्य योजना की रूपरेखा प्रस्तुत कि। इस पंचवर्षीय दृष्टि एवं कार्य योजना के मूल उद्देश्य थे पत्रकारों का कल्याण, अधिकार और विकास । आपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदर्श वाक्य “सबका साथ- सबका विकास- सबका प्रयास” को संगठन के लिए भी अति उपयोगी एवं मार्गदर्शक बताया। आपने इसकी विस्तृत व्याख्या करते हुए पंचवर्षीय योजना के माध्यम से संगठन के विस्तार, सेवा विविधीकरण ,सशक्तिकरण, नवाचार और वैश्विक साझेदारी पर बल दिया ।यहां पर महत्वपूर्ण बात यह भी रही कि आपने राजस्व सृजन मॉडल जैसा विभिन्न सरकारी अनुदान, वार्षिक सदस्यता ,वेबीनार, पॉडकास्ट, मॉनिटरिंग ,वेबसाइट, कंटेंट विक्रय , डाटा रिपोर्ट्स वार्षिक जर्नल प्रशिक्षण व प्रमाण पत्र आदि विभिन्नविषयों पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता जताई! दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमार ने आए दिन आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए पत्रकारों की एकता तथा संगठन शक्ति की कार्य कुशलता पर अपने विचार रखे ।यहां पर ध्यान देने योग्य बात यह थी कि यह सत्र न केवल वरिष्ठ संरक्षकों के विचारों से आगे बढ़ रहा था बल्कि अंत में प्रश्न उत्तर के माध्यम से भी शंका समाधान का संपूर्ण सत्र सफलतापूर्वक संपन्न किया गया अपने समापन भाषण में राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय मिश्रा ने संगठन के सभी वरिष्ठ संरक्षकों के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया । साथ ही केंद्रीय संयुक्त सचिव जमुना चव्हाण ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये। संपर्क प्रमुख महाराष्ट्र राज्य भरत भानुशाली तथा वरिष्ठ पत्रकार ध्यान चंद यादव भी कार्यक्रम की व्यवस्था एवं संचालन में अपना पूर्ण सहयोग करते हुए नजर आए।
अंत में प्रीति भोज के साथ यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।



