Mau News:एसडीएम ने कटिहारीगांव पहुंच कर मृतक के परिजनों को सरकारीयोजनाओं का लाभ दिलाने का दिया भरोसा। अधिकारियों को दिया निर्देश।
घोसी। मऊ। दीपावाली के दिन कटिहारी गांव हुए मारपीट में मृत दोनों व्यक्तियों के घर घोसी एसडीएम अशोककुमारसिंह ने बृहस्पतिवार को पहुंच कर परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त करने के साथ उनको हर तरह की सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया। प्रशासन आप के साथ है। कोतवाल प्रमेन्द्रकुमारसिंह को गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने का भी निर्देश दिया।
इस अवसर पर सीओ जितेंद्र सिंह भी साथ रहे।
घोसी कोतवाली क्षेत्र के कटिहारी गांव में दीवाली के दिन पुरानी रंजीश को लेकर पटाका फोड़ने को लेकर हुए विवाद उस दिन अजय चौहान की मौत हो गई थी। गंभीर रूप से घायल शिवलाल चौहान 48 की भी वाराणसी में इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई। झगड़े में गांव में दो मौत से गांव में दुःख के साथ आक्रोश रहा। एसडीएम अशोककुमारसिंह एवं सीओ जितेंद्र सिंह अपने हमराहियों के साथ गांव में पहुंच कर मृतकों के परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त करने के साथ नियमानुसार हर तरह की सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। वहां उपस्थित कोतवाल प्रमेन्द्रकुमारसिंह को निर्देश दिया कि मृतकों के परिवार को सुरक्षा देने के साथ गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखें। एसडीएम अशोककुमारसिंह बड़राव ब्लाक पहुंच कर बीडीओ को निर्देशित किया कि आवास , पात्र गृहस्ती, आदि ब्लाक से मिलने वाली सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र होने पर मृतक के परिजनों को दिलाया जाय। ग्रामप्रधान को भी ग्राम सभा से मिलने वाली सुविधाएं दिलाने में सहयोग करने के साथ गांव में शांति व्यवस्था बहाल करने में सहयोग करने की बात कही।



