जौनपुर में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण पर बैठक, जिलाधिकारी ने दिए समयबद्ध कार्य पूर्ण करने के निर्देश

A meeting was held in Jaunpur on special intensive review, the District Magistrate gave instructions to complete the work in a timely manner.

जौनपुर:5 नवंबर, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ अर्हता तिथि 01.01.2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के सम्बन्ध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।बैठक में जिलाधिकारी महोदय समस्त समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को आयोग के निर्देशानुसार वर्तमान में चल रहे विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण के सम्बन्ध में आयोग द्वारा दिए गये दिशा-निर्देशों के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए निर्देशित किया गया कि पुनरीक्षण कार्यकम समयबद्ध रूप से पूर्ण किया जाया,इस सन्दर्भ में जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद के समस्त बूथ लेवल अधिकारियों को उनके द्वारा निष्पादित की जाने वाली पुनरीक्षण संबंधी विभिन्न गतिविधियों के सम्बन्ध में भली-भांति प्रशिक्षित कर दिया गया है तथा उनके द्वारा प्रत्येक मतदाता को घर-घर जाकर आयोग द्वारा निर्धारित गणना प्रपत्र एवं सूचना प्रपत्र का वितरण प्रारम्भ कर दिया गया है।इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षयवर चौहान, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी मछलीशहर कुमार सौरभ, नगर मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह, समस्त एईआरओ/ ईआरओ सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button