Mau News:श्री हनुमतकृपासेवासमिति ने सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ को लेकर किया प्रेस वार्ता।Mau News श्री हनुमतकृपासेवासमिति ने सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ को लेकर किया प्रेस वार्ता।Mau News श्री हनुमतकृपासेवासमिति ने सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ को लेकर किया प्रेस वार्ता।

मऊ। घोसी।श्री हनुमत कृपा सेवा समिति – जनपद मऊ के तत्वावधान में आयोजित होने वाले सवा लाख श्री हनुमान चालीसा पाठ कार्यक्रम पर समिति ने प्रेस वार्ता कर लोगों से कार्यक्रम को सफल बनाने की किया अपील।
अध्यक्ष चंद्रशेखर अग्रवाल जीनने आप सभी का सहयोग हमें लगातार प्राप्त हो रहा है, इसके लिए हम सभी आपके आभारी हैं।
आज श्री हनुमत कृपा सेवा समिति-मऊ किसी परिचय की मोहताज नहीं है। इस समिति का सृजन जून 2010 चंद्रशेखर अग्रवाल जी (चंदू चाचा जी) के नेतृत्व में और डॉक्टर एस लाल और अजय गुप्ता जी जैसे कर्मठ सदस्यों के सहयोग से एक छोटे से कमरे में गठन किया गया और आज यह समिति 350 सदस्यों का एक विशाल परिवार बन गई है, जिसमें 200 से अधिक सक्रिय सदस्य निरंतर अपनी सेवा दे रहे हैं। धीरे धीरे काफिले चला रहा कारवां बनता गया। यह समिति मुख्यतः श्री हनुमान जी महाराज की सेवा और सनातन संस्कृति के उत्थान को समर्पित है।
आज समिति का जो विस्तार है उसके पीछे सदस्यों की परस्पर एकरूपता, समर्पण और अनुशासन, जिसमें मुख्यतः समय का अनुशासन बहुमूल्य है, मुख्य कारण हैं। लोग हमसे अक्सर समिति की सदस्यता शुल्क की चर्चा करते हैं। हम बड़े गर्व से कहते हैं कि हमारी सदस्यता शुल्क बहुत बड़ी है जो बड़े-बड़े लोग भी नहीं चुका पाते, लेकिन इतनी आसान है कि समाज के निम्नतम पायदान पर बैठा व्यक्ति भी बड़ी आसानी से चुका सकता है। समिति का सदस्यता बनने के लिए आपको समिति के साप्ताहिक पाठ में कम से कम 11 बार सम्मिलित होना अनिवार्य है। इसके बाद ही आपको सदस्य के रूप में स्वीकार किया जाता है। कोई आर्थिक लेनदेन आवश्यक नहीं है। इसी वजह से समाज के प्रायः सभी वर्गों और नगर के हर कोने से समिति का कोई ना कोई सदस्य अवश्य है। हमारे यहाँ देहाड़ी मजदूर हो या कोई उच्च व्यवसायी; रेडी पटरी वाला रोजगारी हो चाहें कोई प्रशासनिक अधिकारी सब हमारे लिए एक समान आदरणीय हैं और हम सभी एक साथ एक दरी पर बैठते हैं। हम सब में एक ही सेवा भाव अनिवार्य रूप से भरा है, जिसकी प्रेरणा से बड़े से बड़ा सदस्य भी छोटे से छोटा काम बड़ी तन्मयता, लगन और तर्पण भाव से करता है। आईपीएस अविनाश पांडे , आईपीएस अनिल सिंह जैसे अनेक प्रशासनिक अधिकारी भी समिति के साथ जुड़कर स्वयं को गौरवान्वित महसूस करते हैं।
समिति अपने मुख्य कार्यक्रम में प्रत्येक शनिवार को प्रात 6:00 बजे नगर के विभिन्न क्षेत्रों में श्री सुंदरकांड का संगीतमय पाठ किया जाता है और साथ ही प्रत्येक मंगलवार को समिति की अलग-अलग टीमें नगर के अलग-अलग मंदिरों में प्रातः कालीन श्री सुंदरकांड पाठ करते हैं। विविध कार्यक्रमों में गत 15 जनवरी 2025 से समिति ने अन्नपूर्णा सेवा प्रसादम शुरू की है, जिसमें 200 व्यक्तियों को प्रतिदिन भोजन प्रसाद दिया जाता है। इसी प्रकल्प की एक अन्य शाखा मुंशीपुरा हनुमान मंदिर पर भी चालू है। समिति ने अपने प्रदेश में एक नई व्यवस्था भी चलाई जिसमें पशु पक्षियों के लिए एक विचित्र भंडारे की व्यवस्था हर वर्ष गर्मियों में की जाती है।
समिति को देश के बड़े मंदिरों में भी सुंदरकांड का पाठ करने का सुअवसर मिलता रहता है। पिछले वर्ष हमने श्री काशी विश्वनाथ धाम पर ऐसा ही आयोजन किया था और आने वाले कुछ ही दिनों में श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट की ओर से भी हमें वैसा ही कार्यक्रम करने का निमंत्रण प्राप्त हुआ है।
पिछले पर 15 वर्षों में समिति अपने 12 वार्षिकोत्सव 108 बार हनुमान चालीसा पाठ करते हुए मनाती या रही है। इस बार का 13वां वार्षिकोत्सव समिति ने बहुत ही बृहद रूप से मनाने का निर्णय लिया है।
श्री सवालाख हनुमान चालीसा पाठ
आप सभी को यह जानकर बहुत हर्ष होगा कि पूरे उत्तर एवं मध्य भारत में पहली बार तथा सम्पूर्ण भारत में तीसरी बार कोई संगठन या संस्था सवालाख श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन कर रही है, जो कि पूरे जनपद के लिए गौरव का विषय है। मऊ जिले में आयोजित होने वाला यह अपने तरह का अनूठा कार्यक्रम है, जो मऊ की नगर देवी माता शीतला के आंचल में दिनांक 14 दिसंबर 2025 दिन रविवार को प्रातः 7:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में 4000 संकल्पित भक्त एक स्वर में संगीतमय श्री हनुमान चालीसा का 41 बार पाठ करेंगे। कार्यक्रम में 10000 लोगों के भंडारा प्रसाद की भी व्यवस्था रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button