Mau News:कोतवाल ने पुलिसकर्मचारियों की मीटिंग लेकर अपराधनियंत्रण के साथ विवेचना निस्तारण का दिया निर्देश।
घोसी। मऊ। कोतवाल प्रमेन्द्रकुमारसिंह ने रविवार को कोतवाली प्रांगण में एसआई, आरक्षियों की मीटिंग लेकर ठंड के मौसम को देखते हुए गस्त में तेजी लाने के साथ अपराध नियंत्रण करने का निर्देश दिया।
कोतवाल प्रमेन्द्रकुमारसिंह ने सभी को निर्देश दिया कि सभी उपनिरीक्षकगण अपने विवेचना के निस्तारण में तेजी लाकर विवेचना को संबंधित अधिकारियों के माध्यम से न्यायालय को भेजवाने का कार्य करे। जिससे अपराधियों को दंड दिलाने में सहयोग करे। कहा कि ठंड के मौसम को देखते हुए बीटों को सक्रिय कर गस्त को तेज करे। जिससे चोरियों पर नियंत्रण पाया जा सके। सम्पूर्ण समाधान दिवस, थाना समाधान दिवस, मुख्यमंत्री कार्यालय,के साथ अन्य उच्च अधिकारियों से प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण गुण दोष के आधार पर मौके पर जाकर समय से संबंधित अधिकारियों को भेज दे। जिससे स्थानीय स्तर समस्याओं को निस्तारित किया जा सके। निर्देश दिया कि जनता से सार्थक संवाद कर अपराध नियंत्रण में उनसे सहयोग प्राप्त कर सके। एचएस के साथ गुंडा प्रवृति लोगों पर नजर रखते हुए प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करते रहे। इस अवसर पर अपराध निरीक्षक मोती लाल पटेल, एसआई श्रीप्रकाश सिंह, लाल मोहन शास्त्री,दिनेश यादव, आकाश श्रीवास्तव, मदन कुमार गुप्ता,प्रकाश कुमार, महिला एसआई यशोदा, ऋचा सोनी, एचएस इंद्रेश यादव, सुनील यादव आरक्षी अवनीश यादव, बबली पांडेय, अनुभा मिश्रा, वंदना, स्वाती आदि उपस्थित रहे।



