Mau News:आमआदमीपार्टी के नेता के विरुद्ध पूर्व प्रेमिका ने अश्लील फोटो वीडियो भेजने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया।
घोसी। मऊ। घोसी कोतवाली के एक गांव निवासी महिला ने अपने शादी शुदा प्रेमी के विरुद्ध आपत्तिजनक फोटो, वीडियो वायरल करने को लेकर मुकदमा दर्ज कराया है। एसपी के आदेश पर घोसी कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दिया है।
घोसी कोतवाली क्षेत्र के चीनी मिल के सटे एक गांव निवासी शादीशुदा युवती की शादी सिकटीया चौकी क्षेत्र के एक गांव में हुई है। एसपी के आदेश पर दर्ज मुकदमे के अनुसार पीड़ित युवती ने आरोप लगाया कि गौरीडीह निवासी अविनाश यादव से उसके प्रेम प्रसंग रहा है। इस बीच उसकी शादी सिकिटीया चौकी क्षेत्र के एक गांव में हो गई। इससे खार खाए गौरीडीह निवासी अविनाश यादव ने मेरी आपत्तिजनक फोटो वीडियो वायरल करते हुए मुझसे मिलने का दबाव बनाने लगे। उनकी बात न मानने से नाराज उसने मुझे बदनाम करने के उद्देश्य से यह गलत कार्य किया है। ज्ञात हो कि पीड़ित के मैके में आरोपी आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अविनाश यादव की दूर के रिश्ते की भांजी की शादी हुई है।
वहीं आरोपी अविनाश यादव ने बताया कि मेरे रिश्ते की भांजी की शादी आरोप लगाने वाली युवती के मैके में हुई है। उसके परिवार के लोग मेरी भांजी को प्रताड़ित करते हैं। इसको लेकर कई बार पंचायत हुई। जिसमें हम लोगों ने भांजी के पक्ष को रखा था। इसी को लेकर आरोप लगाने वाली युवती ने मेरी छवी धूमिल करने को लेकर झूठा आरोप लगाया है।
कोतवाल प्रमेन्द्रकुमारसिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर नियमानुसार कार्यवाही शुरू कर दिया गया है।



