Mau News: दोहरीघाट बीआरसी में दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों की तीसरी काउंसलिंग का हुआ आयोजन।
घोसी।दोहरीघाट। दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों के लिए तीसरी काउंसलिंग का आयोजन किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मऊ और जिला समन्वयक समेकित शिक्षा मऊ अमित श्रीवास्तव के निर्देश पर यह कार्यक्रम ब्लॉक संसाधन केंद्र दोहरीघाट के प्रांगण में हुआ।
काउंसलिंग कार्यक्रम में जुबैदा खातून, सरिता देवी, रमेश पटेल, रामध्यान पाल, योगेश पाल, रीना साहनी आदि सहित विभिन्न विद्यालयों के कुल 50 अभिभावक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में संदर्भदाता मिथिलेश कुमार एवं अवधेश यादव ने दिव्यांग बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं उनके अध्ययन के तरीकों और उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के उपायों पर विस्तार से चर्चा की।
खंड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी अपने बच्चों का नामांकन प्राथमिक विद्यालयों में अवश्य कराएं। उन्होंने शासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ उठाते हुए बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास करने पर बल दिया।
इस काउंसलिंग कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग बच्चों के सर्वांगीण विकास और उनकी शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।



